औरंगाबाद :[नवीनगर]अनियमित विधुत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान,कब बदलेंगे हालात ?

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर विद्युत सबस्टेशन से जुड़े सभी फीडरों में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की हालत काफी खराब बनी हुई है। उमसभरी गर्मी के बीच चौबीसों घंटे बिजली की हो रही आंख मिचौली से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। बिजली आती है पर मेहमान की तरह जाने की जल्दी में।उपभोक्ताओं ने बताया कि यूं तो पिछले कई सप्ताह से क्षेत्र में बिजली की लगातार लुकाछिपी चल रही थी किंतु पिछले दो- तीन दिनों से दिन रात में घंटे भर बिजली मिलने पर संकट की स्थिति बनी हुई है। करीब 30 मिनट बिजली रहती है फिर पुरे दिन के लिए गुल हो जाती है।बिजली कटौती का यह सिलसिला दिन रात में अधिक तर होती है। उपभोक्ताओं ने कहा कि इस उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उन्हें भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। रात में बिजली गुल हो जाने पर गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं को रतजगा करने की नौबत है।

उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत तार व पोल की भी जगह-जगह लुंज- पुंज हालत बनी हुई है।बताते चलें कि इस माह में बिजली 24 घंटे में महज 5 से 6 घंटे ही बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही है।वही रविवार दिनांक 10.9.23 को पुरे दिन रात बिजली गुल रही 24 घंटे में महज 1 घंटे बिजली मिली। विभाग के इस मनमाने पूर्ण रवैये से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता मुकेश कुमार सहित कई प्रबुद्ध नागरिको ने इस संबंध में बताया कि इन दिनों बिजली की समस्या पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली विभाग लगातार हीं बिजली कटौती कर रही है। विभाग के द्वारा मनमाने पूर्ण तरीके से बिजली काटे जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश पनप रहा है।

लोगों ने कहा कि विभाग कोई न कोई बहाना बनाकर 24 घंटे में दर्जनों बार बिजली काट लेती है। थोड़ी सी बारिश या हवा बहती है कि तुरंत बिजली गुल कर दी जाती है। जिस समय बिजली की बहुत आवश्यकता रहती है उस समय बिजली काट ली जाती है। रोज सुबह शाम 3 से 4 घंटे तक बिजली काट ली जाती है। उमस भरी रात में जब लोग सोने को होते हैं तो बिजली रात भर के लिए काट ली जाती है। इतने लंबे समय तक बिजली काटना क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नागवार गुजर रहा है। लोगों का कहना है कि दिन में भी बिजली ठहरने का नाम नहीं लेती है जबकि रात में जाती है तो फिर सुबह में हीं दी जाती है।

बिजली काटने को लेकर जब बिजली विभाग के जेई को फोन किया जाता है तो वे कभी फोन रिसीव हीं नहीं करते हैं। जबकि पावर ग्रिड के कर्मी को जब फोन कर बिजली काटे जाने का कारण जानना चाहते हैं तो वह जल्दी फोन भी नहीं उठाते हैं और कभी अगर उठाते भी हैं तो सही जानकारी नहीं देते हैं। बार-बार ब्रेकडाउन और ऊपर से ही बिजली नहीं है एवं बिजली मेंटेनेंस कह कर बिजली काट ली जाती है।आम जनजीवन बिजली नहीं रहने से बेहाल है। एक तो उमस भरी गर्मी और उपर से बिजली नहीं रहने से लोगो के बिच बिजली विभाग के इस मनमानपूर्ण रवैए के प्रति आक्रोश उत्पन्न कर रहा है। इस संबंध मे बिजली विभाग के अधिकारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर सम्पर्क नही हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed