औरंगाबाद:कार ने बाइक मे मारी टक्कर,एक की मौत,एक गंभीर रूप से जख्मी,रानीगंज एनएच -19 की घटना
संजीव कुमार –
Magadh Express- औरंगाबाद जिले में सोमवार की शाम मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज के समीप एनएच -19 पर कार और बाइक के बिच जोरदार टक्कर हो गयी।जिसमे बाइक पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है जबकि,एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।मृतक की पहचान नीमा आजन पंचायत के केवला गाँव निवासी अभिमन्यु यादव के पुत्र राकेश कुमार के रूप मे हुई है।जबकि घायल व्यक्ति उसी गाँव निवासी राजाराम यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार बताया जाता है।जिसे गंभीर अवस्था मे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनो व्यक्ति शिवगंज से अपने घर केवला बाइक से लौट रहे थे।इसी दौरान रानीगंज के समीप एनएच -19 पर साइड बदलने के दौरान तेजी से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि,एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर एनएच -19 को जाम कर दिया।जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह,प्रशिक्षु दरोगा सूरज कुमार दल बल के साथ पहुंचे और सडक जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।इधर मौके पर पूर्व जिला पार्षद सह नीमा आजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।इधर इस घटना से मृतक के घर मे कोहराम मच गया है तो वहीं पूरे क्षेत्र मे मातम का माहौल छा गया है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।