औरंगाबाद :देव के सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

0
300afc65-27fc-4ce3-ab11-4baf2be3fe99

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव में अखिल भारती शिक्षा संस्थान शिशु शिक्षा प्रबंध, समिति बिहार के तत्वाधान में संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर देव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभ आरंभ स्थानीय प्रबंधकारनी समिति के सचिव श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री परशुराम सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्चन कर किया। जबकि मंच संचालन के रूप में आचार्य श्री मनीष कुमार मिश्रा ने किया। फिर पुनः मुख्य अतिथि के द्वारा भैया, बहनों, को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की मह्ता को विस्तारित रूप से बताया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद व्यापित करते हुए बताया कि रूप सजा प्रतियोगिता से भैया, बहनों, के मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होता है। इस कार्यक्रम में लगभग 20- 25 की संख्या में भैया/ बहनों ने भाग लिया जिस कार्यक्रम का मूल्यांकन मातृ भारती की संयोजिका श्रीमती मुन्नी देवी एवं अध्यक्षया श्रीमती रीता देवी ने मूल्यांकन किया। इस रूप सजा कार्यक्रम में कृष्ण के रूप में सजे हुए आर्यन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान आयुष प्रभा ने तो तृतीय स्थान प्रतिमान सिंह ने किया। राधा के रूप में सजे वंशिका सिंह प्रथम स्थान द्वितीय स्थान अन्य कुमारी तो तृतीय स्थान आराध्या कुमारी ने मारी बाजी यह सभी को विद्यालय के तरफ से पुरस्कार दिया गया। शेष बच्चे भैया, बहनों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed