औरंगाबाद :[नवीनगर]झाड़ी में छुपाकर रखी गई शराब को पुलिस ने किया बरामद

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना शेत्र के मुटुर विघा गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ी में छुपाकर रखे शराब बरामद किया है। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मुटुर विघा गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां सड़क किनारे झाड़ी में छुपाकर रखे गए 180 एम एल के 320 बोतल टनाका देसी शराब बरामद किया गया है।हालांकि इस मामले में किसी शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संभावित धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वही छापेमरी अभियान मे पी एस आई अनित कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

विदित हो कि शराबबंदी कानून के बाद पीने वालों की पहुंच से दूर हुई शराब तस्करों के लिए कमाई का सबसे अच्छा फार्मूला बन गया है। ऐसी बात नहीं कि शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने कार्रवाई नहीं की है। खूब कार्रवाई के साथ तस्करी का धंधा भी खूब बढ़ा। आलम है कि शराब मामले में जेल जाने के बाद भी तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी पर पुलिस का पूरा तंत्र सवालों के घेरे में है कि आखिर इतनी कड़ाई के बाद भी शराब की खेप यहां तक कैसे पहुंच रही है।

शराब तस्करों के लिए बिहार-झारखंड का बॉर्डर तथा गांव का रास्ता सबसे मुफीद माना जाता है। समय-समय पर पुलिस तथा उत्पाद विभाग द्वारा शराब की खेप पकड़ी जा रही है बावजूद तस्करों में इसका खौफ नहीं है।बता दें कि अवैध शराब बेचने का धंधा काफी फलफूल रहा है। जो ऊंचे दामों में बेधड़क शराब को बेचते हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी हालात में चलने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *