औरंगाबाद :मदनपुर पुलिस ने छह शातिर चोर को किया गिरफ्तार,एक ऑटो और एक बाइक जब्त
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना की पुलिस ने मुर्गी फार्म पर से मुर्गी और समर्सेबल मोटर चोरी करने के आरोप मे छह शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार चोरों मे मदनपुर थाना क्षेत्र के बारा बिगहा गाँव निवासी स्व.अर्जुन पासवान के पुत्र रौशन कुमार,चंद्रेश दास के पुत्र श्रवण कुमार,राजेश रिकियासन के पुत्र अमरजीत कुमार,अटल बिगहा गाँव निवासी दिलीप पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार और पाण्डेय बिगहा निवासी राजकुमार रिकियासन के पुत्र सुलदीप कुमार और उदित रिकियासन के पुत्र लालू रिकियासन शामिल है।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,बुधवार की अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि, हाजीपुर गाँव मे एक मुर्गी फार्म से कुछ लोग मुर्गी और समर्सेबल मोटर की चोरी कर रहे थे।जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया है।
थाना के एएसआई कन्हाई सिंह सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।अन्य तीन चोरों को कुँवर बिगहा गाँव से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार चोरों मे रौशन कुमार के पास से एक पैशन प्रो बाइक जिसका नम्बर – BR24X-1204 है और प्रिंस और श्रवण कुमार के पास से एक ऑटो जब्त किया गया है।जब्त गाड़ियों के कागजात चोरों के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।दोनो गाड़ी उनके द्वारा चोरी करने मे उपयोग किया जाता था।इस मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या – 380/23 के तहत गिरफ्तार चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।