औरंगाबाद :[नवीनगर]धूमधाम से मनाया गया भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र मे भाई बहन का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम के साथ मनाया गया। बहन-भाई के प्यार का प्रतिक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी। सुबह लोग स्नान कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया। इसके उपरांत बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सुत बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दु:ख में साथ निभाने का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा। घर के बुढे- बुजुर्गों का पैर छुकर आशिर्वाद लिया। सुबह में अधिकांश बहनों ने भाई की कलाई पर राखी सजाई और उपहार पाकर अपनों के साथ खुशियां मनाई । रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा एक्साइटेड बच्चे रहे सुबह से ही भाई-बहन इसे लेकर हलचल करते नजर आए। इसके अलावा मिलने वाले उपहारों का इंतजार बच्चों को रहा। साथ ही मनपसंद के पकवान और घूमने जाने का मौका भी बच्चों के लिए रोमांच भरा था रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा खुश बच्चे ही नजर आए।
ईश्वर पूजन के बाद भाई को तिलक मिष्ठान पूजन नारियल रुमाल के साथ बहन ने राखी बांधी। इस मौके पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।वार्ड पार्षद अजय प्रसाद ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार को अटूट बंधन मे बांधने का कार्य करती है। वह समाज मे समरसता का भाव जगाती है। हम रक्षाबंधन इसलिए मनाते हैं कि समाज की रक्षा कर सकें। एक-दूसरे के सुख-दुख के सहयोगी बन सकें। जिस प्रकार कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा की थी। मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक यह पर्व बहनों के मान-सम्मान की सुरक्षा का पर्व है। भाई बहन का रिश्ता एक साथ होने का एहसास और एक ऐसा धागा है जो जीवन को एक दूसरे से जोड़ देता है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर संकल्प लेने की जरूरत है कि हम अपनी बहन बेटियों को समाज में आगे बढ़ाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे।