बिहार :मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

0

मगध एक्सप्रेस :- पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की पुत्रवधु एवं विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्री अशोक पाण्डेय, विधान पार्षद श्रीमती रेखा कुमारी, विधान पार्षद श्रीमती रीना देवी, पूर्व विधान पार्षद श्रीमती रोजीना नाजिश, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री दामोदर प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा जी के परिजन सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया।कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन का कन्वेनर बनाये जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बराबर कह रहे हैं कि हमको कुछ नहीं बनना है। दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम सबको एकजुट करना चाहते हैं। हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए। हम सबका हित चाहते हैं इसलिए कभी ये सब मत सोचिए कि हम व्यक्तिगत कुछ चाहते हैं। हमलोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी द्वारा भारत को असली आजादी 1977 में जे0पी0 आंदोलन के बाद मिलने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनलोगों की किसी बात पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं। देश को आजादी कब मिली है। ये सबको मालूम है। जिनको आजादी के बारे में नहीं मालूम है, इसका मतलब वो कितना ईलीगल है। उन सब का कोई वैल्यू नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *