औरंगाबाद :सैल्या कर्मा वन विभाग पहाड़ी मे अभियान चला शराब भट्टी ध्वस्त,महुआ शराब बरामद, महुआ पास विनष्ट,एक गिरफ्तार,ऑटो जप्त

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सल्या कर्मा वन विभाग के पहाड में अभियान चला शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया। मौके से तैयार किए गए देसी महुआ शराब को बरामद किया है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे एस आई अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सल्या कर्मा वन विभाग पहाड़ी में गुप्त तरीके से शराब की भट्ठी का संचालन कर देसी शराब की चुलाई की जा रही है। जिसके बाद जवानों के सहयोग से उस इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पैदल मार्च करते हुए पुलिस पहुंची तो दर्जनों की संख्या में रहे शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। लगभग 2 क्विंटल महुआ पास मौके पर विनष्ट किया गया और वहां से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब रखने तथा बनाने में काम आने वाले सामान को भी जब्त किया गया।

मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया कि उस इलाके में बड़े पैमाने पर शराब की चुलाई की जा रही थी। मौके पर अभियान चला दर्जनों शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया ।तथा मौके पर करीब 2 क्विंटल महुआ पास विनष्ट किया गया। तथा मौके से 20 लीटर महुआ शराब तथा दो अलुमिनियम का बड़ा तसला,200 लीटर का प्लास्टिक का एक ड्रम,5 फिट लम्बा वाला गैस सिलेंडर,एक टेम्पु गाडी नम्बर JH03F5477 को जप्त कर थाना लाया गया है। वही मौके से एक कारोबारी पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के हैदरनगर निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मामले मे आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed