औरंगाबाद : माली में हुई हत्या का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन ,हथियार कारतूस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

0
12e037d9-6448-41e9-9b33-d1d296a57e24

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में दिनांक 22.08.23 को सुबह करीब 08:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम विसाई ,थाना माली ,जिला औरंगाबाद में एक व्यक्ति जगदीश यादव उम्र 67 वर्ष पिता स्व० जंगी यादव सा0 विसाई ,थाना – माली जिला औरंगाबाद को पड़ोसी के साथ हुए विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिस संदर्भ में वादी दुर्गा प्रसाद यादव ,पिता जगदीश यादव सा0 विसाई ,थाना- माली जिला औरंगाबाद के लिखित आवेदन के आधार पर माली थाना काण्ड सं0-77/23, दिनांक- 22.08. 23 धारा 302/34 भा0द0वि० एवं 27 शस्त्र अधि० दर्ज किया गया।

घटना के बाद पुलिस कप्तान स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर तत्पश्चात् थानाध्यक्ष, माली एवं अनुसंधानकर्ता तथा जिला तकनीकी शाखा के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त 1. गुड्डु उर्फ निरंजन यादव 2. शंकर यादव दोनों पिता चन्द्रदेव यादव 3. चन्द्रदेव यादव पिता स्व० गनौरी यादव सभी सा० बिसाई थाना माली जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। FSL टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है, काण्ड का अग्रतर अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed