औरंगाबाद :पोते को बचाने आये 75 वर्षीय किसान जगदीश यादव की गोली मारकर हत्या ,हत्या से इलाके में पसरा खौफ ,जांच में जुटी पुलिस
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में इन दिनों लगातार हो रही हत्याओं से लोग दहशत में है। आये दिन हो रही हत्याओं से जहाँ राजनितिक पारा चढ़ा हुआ है वहीँ पुलिस की भय अपराधियों में नहीं दिखाई देने से जिले के समाजसेवी बुद्धिजीवी सहित कारोबारियों में खौफ बना हुआ है। अभी नवीनगर का मामला शांत ही हुआ था कि इस बिच आज औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र में हुई हत्या से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माली थाना क्षेत्र के बिसाही गांव में आज सुबह अपराधियों ने दिन दहाड़े एक किसान 75 वर्षीय जगदीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम और खौफ पसर गया। परिजनों ने हत्या की सूचना थाना माली को दी। सूचना पर माली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है ।वहीँ पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।बताया जा रहा है कि बिसाही गांव के जगदीश यादव के विक्षिप्त पोते को गांव के ही शंकर यादव, अखिलेश यादव और हरी यादव लाठी से पीट रहे थे।
इसी दौरान जगदीश यादव पोते को बचाने के लिए दौड़े। तभी एक आरोपी हरि यादव ने राइफल लिए साथ में मौजूद गुड्डू यादव और पिंटू यादव को गोली मारने को बोला। गोली मारने की बात सुनकर अपनी जान बचाने के लिए जगदीश यादव भागने लगे। लेकिन पीछे से उन्हें गुड्डू यादव ने गोली मार दी।गोली लगते ही जगदीश यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीँ गोली मारने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है ,वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वहीँ हत्या के बाद पुरे इलाके में खौफ और सनसनी फ़ैल गई है।