औरंगाबाद :अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक ,बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 24 एवं 25 अगस्त को होना है परीक्षा

0
087c1959-b04b-4e40-acc3-a4aa461fcc6b

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में योजना भवन के सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 24 एवं 25 अगस्त 2023 को दो पालियों में आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके लिए फ्रिस्किंग अनिवार्य है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी केंद्र पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा नहीं होने देंगे। साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस पास के साइबर कैफे, फोटोकॉपी/फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखी जाएंगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट को बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्गत अनुदेशों के अनुसार अपने अपने दायित्वों को समझ लेने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमें विशेष तौर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचेंगे। एसडीएम, एसडीपीओ एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही केन्द्र पर जैमर की व्यवस्था को सुदृढ़ कर लेने का निर्देश दिया गया।अपर समाहर्ता, मनोज कुमार द्वारा सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल एवं सभी केंद्राधीक्षकों को उनके दायित्वों के बारे में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत अनुदेश के आलोक में विस्तार से बताया गया एवं आवश्यक दिशा निदेश दिए गए।

इस बैठक में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, स्थापना उपसमाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत, एएसडीओ प्रियव्रत रंजन, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव, नगर कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed