औरंगाबाद जिले का नाम देव हो ,देव संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक का आयोजन

0
95858da3-ee07-452b-b11a-2c3ffaf9aeae

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव में किंकर नाट्य कला मंच के समीप दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में जिला देव संघर्ष समिति के बैनर तले एक बैठक की गई ।बैठक भगवान श्री सूर्य नारायण के मंत्रों से ध्यान कर शुभारंभ किया गया।बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक श्री रामधारी सिंह ने की।उन्होंने बताया की जिला औरंगाबाद का नाम देव होना बहुत ही गौरव की बात है,सूर्य मन्दिर देव अती प्राचीन है और यह मंदिर जिले की पहचान भी है। सदस्यों ने बैठक में जिला देव संबंधित अनेको विचार दिए। किसी ने जिला देव संघर्ष समिति को और सशक्त बनाने की बात की,तो किसी ने आंदोलन को तेज करने की बात की।बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की हर हाल में औरंगाबाद जिला का नाम देव हेतू हम सभी को संघर्ष करना है।सदस्यों ने निर्णय लिया की पहले चरण में प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक संबंधित पदाधिकारी,सांसद,एवं जिले के सभी विधायक को जिला देव का मांग पत्र सौपा जाए।


सदस्यों ने बताया की जिला देव के लिए पटना हो या दिल्ली सभी जगह अपनी माँगो को लेकर समिति जाएगी,जिला देव के लिए जो भी कुछ करना होगा सब किया जाएगा।सदस्यों ने निर्णय लिया की जिला देव संघर्ष समिति की बीस सदस्यीए टीम हमेशा आम जनो को साथ लेकर जिला देव के कार्य को आगे बढाएगी।
बैठक कर जिला देव संघर्ष समिति के सदस्यों ने सूर्य मन्दिर के मुख्य द्वार पर संकल्प को दुहाराया तथा जिला देव संघर्ष समिति जिन्दाबाद,एवं देव धाम की जय के नारे लगाएँ।बैठक में श्री कृष्णा दुबे,दीपक गुप्ता,कुमार विशाल,रवि रंजन प्रकाश,देव के पूर्व मुखिया श्री नन्दकिशोर मेहता,बलराम सिंह चँद्रवंशी,शिटु कुमार सिंह (वार्ड पार्षद)पवन कुमार पांडेय,नवनित सिंह,अपिश्वर प्रसाद सिंह,निरज कुमार,आनंद सिंह,राकेश सिंह,रवि रंजन कुमार,मृत्युन्जय कुमार,उपेंद्र यादव,आकाश कुमार,शिवम कुमार,संतोष कुमार,एवं अन्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed