औरंगाबाद: मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन,भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के थानाध्यक्ष कासमा को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम चेव में प्रभु दास पे०-लक्ष्मण दास के घर अवैध तरीके से हथियार का निर्माण किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष कासमा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम देव में प्रभु दास, पे०-लक्ष्मण दास के घर की तालाशी ली गयी, तलाशी के क्रम में प्रभु दास अपने घर से फरार पाया गया, परंतु हथियार एवं हथियार बनाने से संबंधित उपकरण उनके पर से बरामद किया गया ।
जिस संबंध में कासमा याना काण्ड सं0-140/23 दि०-17.08.23 धारा-25 (1बी) 2/25 (1)/26 (1)/26 (2) 128 आर्म्स एक्ट प्रभु दास पे०-लक्ष्मण दास जिला – औरंगाबाद के विरुद्ध अंकित किया गया, बरामद हथियार एवं उपकरण को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया ।एक गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-कैलाशपुर थाना कासमा से उक्त काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त प्रभु दास पे० लक्ष्मण दास सा० चेव थाना-कासमा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। अवैध निर्मित शस्त्र को अभियुक्त द्वारा किसे एवं कहाँ सप्लाई किया जाता था, इस संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है।
बरामद हथियार एवं उपकरण की विवरणी निम्बवत् है – देशी कट्टा 02,
अद्धनिर्मित बैरल 02,अर्द्धनिर्मित कट्टा – 02, दोनाली बंदूक 01, देशी मस्केट-02,जिंदा मस्केट कारतूस 16,खोखा 09,09 एम0एम0 कारतूस 04, आर-01,हेक्सा ब्लेड 01, हेक्सा फ्रेम 01,डाइ मशीन 01,सड़सी-01,हमर 03, ग्राइंडर ब्लेड 10,छेनी -01,स्टील पाईप 0.2., लोहे का पाईप 02,रेती 02,मिनी भाइस 16. बिन्दोलिया 01,देशी कट्टा का गोली – 01 9. ब्लॉअर 01,cite at efter-13- 18. मिनी ड्रील मशीन – 01,धार लगाये वाला पत्थर 01 27. ग्राइंडर मशीन 01 ।छापामारी / गिरफ्तारी दल में शामिल लोगो में पु०अ०नि० मनेष कुमार, थानाध्यक्ष कासमा थाना सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे ।