औरंगाबाद :नवीनगर से कांवरियों का जत्था देवघर ले लिए रवाना
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर न्यू एरिया से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए सुरक्षित वाहन से रवाना हुए । बाबा धाम रवाना होने से पूर्व दर्जनों कांवरियों ने पंचदेव धाम तथा मां के मंदिर में माथा टेक बोल बम हर हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा धाम के लिए रवाना हुए। सभी काँवरिया सुल्तानगंज से गंगा नदी का पवित्र जल लेकर पैदल यात्रा कर देवघर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसके पश्चात बासुकिनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करेंगे। बाबा धाम जाने वाले में मुख्य रूप से अविनाश सिंह राजा, चंद्रशेखर कुमार लकी, मनीष टायसन , राज , सुमन कुमार, सुजीत कुमार, भीम कुमार , संटू कुमार, अभिषेक कुमार, रामू कुमार, गोलू कुमार, विकी कुमार रवि कुमार अन्य शामिल है।कांवरियो ने बताया की यह उनकी 6 वा कांवर यात्रा है और उनकी शिव भगवान में आस्था है उन्ही की अनुकम्पा से यह यात्रा साल दर साल निरंतर चली आ रही है।
श्रद्धालुओं ने बताया की सावन शुरू होते ही बाबा का बुलावा आ जाता है। सभी भक्त साथी खुद ब खुद भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी देने घर से निकल पड़ते हैं।यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। सावन का महीना आते ही भक्तों पर भगवान शिव की भक्ति का खुमार चारों तरफ छा जाता है। स्थानीय शिवालयों में भक्तों द्वारा जलाभिषेक तो किया ही जा रहा है साथ ही सुदूर के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भी श्रद्धालु जलाभिषेक करने जा रहे हैं।जत्थे मे शामिल लोगों ने कहा कि सुल्तानगंज मे गंगा नदी से जल उठाकर पैदल 110 किमी दुरी तय कर देवघर पहुचेंगे।इसके बाद भगवान भोले की शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। बाबा भोले नाथ की भक्ति से शक्ति मिलती है। भक्ति से मिले शक्ति का सदुपयोग करते हुए समाज व राष्ट्र का भला करने का प्रयास करें। कहा कि बाबा धाम में पूजा अर्चना कर गांव, पंचायत, प्रखंड सहित प्रदेश में हरियाली व खुशहाली व आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की जाएगी। कहां की पंचायत क्षेत्र का समग्र विकास व लोगों में अमन चैन खुशहाली उनकी पहली प्राथमिकता है। जिसे लक्ष्य बनाकर कार्य किया जा रहा है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।