Aurangabad:हल्की नोक झोंक के साथ देर रात्रि शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव मतगणना,शेष बचे पैक्सो का परिणाम हुआ घोषित
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के 17 पैक्स समितियों के लिए निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी निर्देश के बाद काफी गहमागहमी के बीच पैक्स का चुनाव मतगणना देर रात्रि 2 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। निर्वाचन विभाग के तरफ से मतगणना के लिए उच्च विधालय नवीनगर में सेंटर बनाए गए थे।सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।बुधवार को देर शाम तक 11 पंचायतों के परिणाम घोषित किया जा चुका था जबकि शेष 6 पंचायतों के परिणाम देर रात्रि तक चली मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सोरी पंचायत अध्यक्ष पद से केतन सिंह को 1062 मत प्राप्त कर विजेता घोषित हुए, वहीं दूसरे स्थान पर सत्येंद्र यादव 965 मत प्राप्त किया। रामपुर पंचायत से रामाशीष पाल को 1158 मत प्राप्त कर विजय हुए उनके प्रतिद्वंदी राजकुमार सिंह को 1110 मत प्राप्त हुआ।
ठेंगो पंचायत से प्रमोद कुमार पांडे को 783 मत प्राप्त किया जबकि उनके प्रतिद्वंदी मिथिलेश कुमार यादव 619 मत प्राप्त किए। रामनगर पंचायत से रामाशंकर सिंह की पत्नी पम्मी सिंह को 1178 मत प्राप्त कर विजेता बनी जबकि उनके प्रतिद्वंदी मणिकांत कुमार सिंह 394 मत प्राप्त किया। सिमरी धमनी पंचायत से सरोज कुमार सिंह को 525 मत प्राप्त कर विजेता बने जबकि उनके प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार सिंह 381 मत प्राप्त किया। सोनौरा पंचायत से नीरज कुमार सिंह 904 मत प्राप्त कर विजेता बने जबकि उनके प्रतिद्वंदी बृजेश मेहता 896 मत प्राप्त किया। वही सोनारा पंचायत के मतगणना के बाद परिणाम सामने आने पर गेट के बाहर जमकर हंगामा किया गया और पत्थरबाजी भी किया गया स्थिति को बिगड़ते देख औरंगाबाद से जिला प्रशासन और पुलिस बल के आने के बाद अधिकारियों और पुलिस द्वारा मोर्चा संभाला गया और हल्का बल प्रयोग किया गया।
जिसके बाद स्तिथी सामान्य हुई। वहीं देर रात्रि कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव के विभिन्न पदों के लिये हुए मतगणना संपन्न हो गया। आरो सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने जीते उम्मीदवारों को विजयी प्रमाणपत्र दिया।वही एसडीएम संतन कुमार सिंह,एसड़ीपीओ संजय कुमार पान्डेय मतगणना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं मौके पर प्रेक्षक अजय कुमार सिंह,उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शी,विजेंद्र कुमार, विनयकांत पाठक, अमित कुमार सिंह, विजय रंजन परमार, बीईओ राज नारायण राय,अंचलअधिकारी निकहत परवीन,सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, नवीनगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, माली थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, टंडवा थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद, बड़ेम ओपी प्रभारी सिमरन राज सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे।वही निर्वाचन सहयोग कर्मी धनंजय कुमार सिंह, आनंद कुमार, परवेज आलम,मनीष कुमार, वेंकटरमन, रणधीर कुमार धीरेंद्र कुमार, सुदर्शन कुमार, संतोष कुमार,बिट्टू कुमार सिंह,बीसीओ धीरज कुमार मिश्रा,अमीत कुमार,टीए प्रिंस कुमार,श्याम कुमार सहित सभी कर्मचारी शामिल थे।