औरंगाबाद:गोलीबारी करने मामले में एफ आई आर दर्ज ,सात बने नामजद अभियुक्त
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के दिधि गांव मे गोलीबारी करने मामले में दिघी गांव निवासी अजीत कुमार सिंह ने अपने घर पर गोलीबारी करने मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। तथा पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का पांच जिंदा कारतूस एवं साथ खोखा बरामद किया है। इस संबंध में अजीत कुमार सिंह ने झारखण्ड के पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ नगर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह, ।
औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव निवासी देवा सिंह,औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी शुभम सिंह, झारखंड के पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी टिकरी गांव निवासी इशु सिंह, झारखंड के पलामू जिला के हैदर नगर थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव निवासी चीटु सिंह तथा झारखंड के पलामू जिला के हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरगढा गांव निवासी अंकित कुमार एवं झारखंड के पलामू जिला के नाहर मोड़ जपला निवासी शशि पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया है।
दिघी गांव निवासी अजीत सिंह ने बताया की घर पर पहुंच कर अभियुक्तो ने घर से नीचे बुलाया जब मे नहीं आया तो घर पर गोलीबारी कर धमकी देते हुए जान मारने की बात कहकर चले गए। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिघी गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है तथा अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।