औरंगाबाद:14 सूत्री मांगो को लेकर वैक्सीन कुरियर संघ मदनपुर के हड़ताल का 29वें दिन,जमकर की नारेबाजी
संजीव कुमार –
Magadh Express:-बिहार चिकित्सा एवं ज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं सीटू के बैनर तले बुधवार को वैक्सीन कुरियर संघ मदनपुर के कर्मियों ने हड़ताल के 29वें दिन जमकर नारेबाजी की।अपनी मांगो को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।29वें दिन हड़ताल की अध्यक्षता अमरेश प्रसाद ने की।
इस दौरान कूरियर अखिलेश प्रसाद ने बताया कि, वेलोग अपनी विभिन्न मांगो लेकर 29 दिनों से हड़ताल पर हैँ।अगर सरकार उनकी मांगो को पुरा नहीं करती है तो वेलोग सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएंगे।वेलोग कड़ी धुप मे,कड़ाके की ठंड या फिर मूसलाधार बारिश मे भी बच्चों के टीकाकरण के वैक्सीन का बक्सा लेकर दूर दूर केन्द्रो तक जाते हैँ।इसके लिए उन्हे महज 90 रुपया दी जाती है।जो उनके साथ अन्याय है।
उन्हे वैक्सीन कुरियर के लिए 500 रुपया मिलनी चाहिए।साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उनके आश्रितों को चार लाख रुपया का प्रावधान हो।महीने मे सिर्फ दो बार ही उन्हे कार्य दिया जाता है।हर योजना मे उनकी भागीदारी हो और कार्य दिवस को बढ़ाया जाए।इस तरह कुल 14 सूत्री मांगो को लेकर कुरियर संघ का हड़ताल जारी है।इस दौरान वैक्सीन कुरियर संघ के संजय कुमार स्नेही,सुरेश प्रसाद वर्मा,महेन्द्र राम,सरोज कुमार पासवान,उपेंद्र प्रसाद,अजय प्रसाद,दीपक कुमार,प्रमोद पासवान,उदय पासवान आदि कर्मचारी शामिल थे।