औरंगाबाद:मदनपुर बीपीआरओ के तबादले पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन

0

संजीव कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुरर बीपीआरओ अमर पासवान के तबादले के उपरांत शनिवार को बहुदेशीय भवन मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी देवी एवं संचालन पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव ने की।समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि, पदस्थापना और स्थानांतरण विभाग की प्रक्रिया होती है।लेकिन,इसके बावजूद निवर्तमान बीपीआरओ ने अपने कर्तव्य का पालन पुरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ की।उनकी कमी यहाँ हमेशा खलेगी।

बीडीओ कुमुद रंजन ने कहा कि, जहाँ एक तरफ दुख की बात है तो वहीं दूसरी तरफ खुशी भी है।दुख इस बात की है कि, हम एक ऐसे पदाधिकारी को अपने यहाँ से विदा कर रहे हैँ जिन्होंने अपने कर्तव्य की बल पर सभी के दिलों मे जगह बनाई है।खुशी की बात है कि,अब वो नए जगह जा रहा हैँ।वहां एक अलग वातावरण मिलेगा और यहाँ का अनुभव वहां के लिए कारगर साबित होगा।नौकरी मे कोई स्थाई नहीं होता है।आज न कल,कभी यहाँ,कभी वहां होते रहता है।ईश्वर से कामना करता हूँ कि,वो जहाँ भी जाएँ हमेशा खुश रहें और अपने कर्तव्य का पालन पुरी ईमानदारी के साथ करें।अंत मे भावुक होते हुए निवर्तमान ने सभी पदाधिकारियों,कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों का अभिवादन स्वीकार किया।

उन्होंने कहा कि, यह बड़े ही दुख की बात है कि, एक परिवारिक माहौल को छोड़ना पड़ रहा है।लेकिन वेलोग सरकार के निर्देशों के बंधन मे बंधे हुए हैँ।हर कर्मियों को इससे गुजरना है।उनके 13 महीनों के कार्यकाल मे यह कोशिश रही कि, कोई भी काम अधूरा ना रहे।वो सरकार के नियमों का पालन करते हुए सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया।इसमे सभी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा है।इसके लिए वो सभी का आभार व्यक्त करते हैँ।

इस दौरान उपस्थित कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अंगवस्त्र,गुकदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया।इस दौरान उप प्रमुख अस्मिता कुमारी,प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव,मुखिया संजय यादव,शिवपूजन राम,हमीद अख्तर उर्फ़ सोनू,धनंजय यादव,मनोज चौधरी,विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम,रंजीत यादव,रामानंद रविदास,शिवकुमार साव,सुरेंद्र यादव आदि सहित सभी कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed