गया:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 205 कोबरा बटालियन एवं नेहरू युवा केंद्र गया के द्वारा “मेरी माटी,मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन
संजीव कुमार
Magadh Express:-
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 205 कोबरा बटालियन एवं नेहरू युवा केंद्र गया के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय बरवाडीह मे “मेरी माटी,मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसका नेतृत्व 205 कोबरा बटालियन के कमांडेंट श्री कैलाश ने किया।इस दौरान दौरान जहाँ कमांडेंट ने ग्रामीण जनता को वीर – वीरांगनाओं की बलिदानी की कथा सुनाकर उत्साहित किया तो वहीं बच्चों को देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाया।इस कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा रखने का संदेश भी दिया गया।
कमांडेंट श्री कैलाश ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज पुरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मे सराबोर है।यह अंतिम पायदान पर है।हमे गर्व है अपने उन वीर – वीरांगनाओं पर जिनके बलिदान से हम और हमारा मुल्क आजाद हुआ है।हमे उनके कृतियों को कभी भूलना नहीं चाहिए।
हर घर तिरंगा अभियान जो पिछले वर्ष चलाया गया था।इस वर्ष भी व्यापक रूप से चलाया जायेगा।हम उस देश के वासी हैँ जहाँ हर नागरिक चाहे वो बच्चे हों या बूढ़े सबके रग – रग मे हिंदुस्तान है।हमे फ़क्र है अपने देश के वीर बलिदानियों पर।इस दौरान देश के पवित्र मिट्टी को हाथ मे लेकर पांच प्रण करते हुए उसे पुरा करने का सपथ लिया गया।इस दौरान पंचायत के मुखिया महेन्द्र मंडल के साथ ग्रामीण जनता, बच्चे व कोबरा के जवान उपस्थित थे।