औरंगाबाद : नक्सली बना रहे थे हमला की योजना, सुरक्षा बलो ने किया नाकाम,भारी मात्रा में सामाग्री बरामद
Magadh Express :- औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके मंसूबों को ध्वस्त किया जा रहा है । साथ ही साथ बड़े पैमाने पर हथियार,बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए जा रहे है । आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि स्थानीय सुत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत होभा , कसमर स्थान , बंदी , मोरवा , बिदाई नगर और निमिया बथान एवं इसके आस – पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे है ।
इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद एवं समादेष्य , 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक , अभियान , औरंगाबाद एवं उप समादेष्टा , 205 कोबरा वाहिनी श्री संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी , 47 वी वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ ० एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 03.09.22 को मदनपुर थानान्तर्गत डोभा , कसमर स्थान , बंदी , मोखा , बिदाई नगर और निमिया बथान एवं इसके आस – पास जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान के फलस्वरूप 1. Medicine 2. Food Items 3. Black Naxal Daungree- 01 , 4. Black Cloth – 14 Mtrs . 5. Daily used items 6. Naxal Badges – 70 बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया एवं इसके अतिरिक्त निम्नलिखित अवैध सामान बरामद कर जप्त किया गया है ।
जप्त समानो में : 01. Drone Make Movic – 2 -1. Motorola Set 15. Near Vision Test Kit 01. Naxal Literature जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया । इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-459 / 22 दिनांक 04.09.22 धारा -13 / 16 / 18 / 20 यू 0 ए 0 पी 0 एक्ट कुल- 11 नामजद एवं 10-15 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है । इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है ।