गया :बाल श्रमिकों से काम कराना दंडनीय अपराध है ,जो फैक्ट्री, ढाबा आदि में बाल श्रमिक दिखे अविलंब बाल श्रम आयोग को सूचित करें
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-गया ,बाल श्रम आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा ने गया जिला के समस्त बाल श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। उक्त बैठक में पदाधिकारियो को बाल श्रमिको को मुक्त कराने कराकर उनको समाज की मुख्य धारा में जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में बाल श्रमिकों के हित के लिए कई बड़े कदम उठाया गया है। आज इसके कारण ढाबों में होटल आदि में अब कोई भी बाल श्रमिकों से काम नही करवाता है ।
उन्होंने कहा कि बिहार में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसका व्यापक असर पड़ा है।उक्त बैठक में जिला बाल श्रम पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ,प्रयास स्वयंसेवी संस्था के देवेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।