औरंगाबाद :विद्यालय जांच के दौरान गोह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक ने किया अभद्र व्यवहार
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह में विद्यालय जांच के दौरान एक शिक्षक ने गोह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ किया अभद्र व्यवहार जिससे शिक्षा पदाधिकारी सदमे में हैं। बीईओ नंदलाल प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यालय जांच के दौरान शुक्रवार को प्रखंड के अहियापुर मध्य विद्यालय पहुंचा जहां प्रधानाध्यापक अनुज कुमार से विभाग द्वारा जारी मानक बिंदुओं के आधार पर जांच की जा रही थी। उक्त विद्यालय की एक शिक्षिका काजल कुमारी द्वारा जानकारी मिली कि विद्यालय में शिक्षक की अनुपस्थिति के वावजूद भी उपस्थिति दर्ज कराई जाती है। जानकारी मिली कि विद्यालय में नियुक्त शिक्षक दीपक कुमार दो अगस्त को व एक अन्य शिक्षक शिवशंकर कुमार तीन अगस्त को विद्यालय से अनुपस्थित थे लेकिन इन दोनों का उपस्थिति पंजी में दर्ज है।
इसी बीच शिक्षक दीपक कुमार कार्यालय कक्ष में आया और उक्त शिक्षिका से तू-तू मैं-मैं करने लगा जब इस बात का बीईओ ने विरोध किया तो शिक्षक दीपक कुमार ने बीईओ को अनाप शनाप बकते हुए गल्ला पकड़ने के लिए झपटा वहां मौजूद शिक्षकों ने बीईओ को बचा लिया। बीईओ नंदलाल प्रसाद ने कहा कि पूर्व में भी शिक्षक दीपक कुमार द्वारा बीआरसी कार्यालय भवन में प्रशिक्षण के दौरान लगभग 200 शिक्षकों के बीच में गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसका लिखित शिकायत गोह थाने में दिया था उसके वावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी चलते इस बार आवेदन नहीं दिया हूं। दुर्व्यवहार की सूचना बीईओ द्वारा जिला पदाधिकारी, एसडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी व बीडीओ को दी गई है। वहीं शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि सारा आरोप बेबुनियाद है।