औरंगाबाद :शौच करने गए एक व्यक्ति की पुनपुन नदी में पैर फिसलने से मौत

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड में बुधवार को उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर बराज के समीप शौच करने गए एक व्यक्ति का पैर फिसलने से पुनपुन नदी में डूबने से मौत हो गई है। घटना के सबंध में बताया जाता है कि हमीदनगर गांव निवासी राजू रंजन चौबे उर्फ कल्लू (42 वर्ष) बुधवार को शौच हेतु पुनपुन नदी स्थित बराज के समीप गए हुए थे। जहां पैर फिसल गई। नदी के तेज बहाव से गहरे पानी में चले गए। वहीं गांव के एक लड़के ने देख हल्ला मचाया जब ग्रामीण दौड़कर आए तो डूब रहे व्यक्ति पानी के काफी अंदर चले गए।

आनन-फानन में पुनपुन बाराज का गेट बंद किया गया और स्थानीय गोताखोरों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बरामद किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। मृतक चौबे के अपने परिवार का भरण पोषण खेती कर किया करते थे। मृतक के पत्नी, माता-पिता व दो पुत्री और एक पुत्र का रोते-रोते हाल बेहाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।