औरंगाबाद :छात्रा ने कुआं में लगाई छलांग, अधिक पानी पीने से स्थिति नाजुक, रेफर
गौतम उपाध्याय
MAGADH EXPRESS:- औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना मुख्यालय स्थित बड़ी कुआं में मंगलवार को एक छात्रा ने छलांग लगा दी ज्यादा पानी पी लेने के वजह से स्थिति नाजुक हो गई। हालांकि देवकुंड थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार की तत्परता व मुस्तैदी से स्थानीय युवकों के सहयोग से उक्त छात्रा को कुआं से निकाल कर तुरंत पुलिस गाड़ी से हसपुरा रेफ़रल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि उक्त छात्रा की स्थिति अभी थोड़ा बहुत ठीक है। बताया जाता है कि अरवल जिले के राधेनगर गांव निवासी धीरेंद्र चौधरी के 13 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी[काल्पनिक नाम ] देवकुंड गंगाधारी उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा है। उक्त छात्रा विद्यालय में बिहार बोर्ड द्वारा जारी प्रथम टर्मिनल परीक्षा देने आई थी। परीक्षा से पहले ही कुआं में छलांग लगा दी।