औरंगाबाद :देव सूर्य नगरी के विकास , देव सूर्य मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतू राशि 9.53.72,000/- नौ करोड़, तिरपन लाख, बहत्तर हजार रूपया मात्र का मिला प्रशासनिक स्वीकृति , देव के नागरिकों में हर्ष
Magadh Express:-औरगाबाद जिलान्तर्गत देव सूर्य मंदिर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु राशि 9.53.72,000/- नौ करोड तिरपन लाख बहत्तर हजार रूपया मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त के रूप में राशि 4.78.80.000/- (चार करोड छिहतर लाख , छियासी हजार) रूपये मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति मिली है ।
विभाग के अनुसार उपयुक्त स्वीकृति निम्नलिखित शर्तों के अधीन प्रदान की जाती है।योजना मुख्य बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने अपने पत्रांक 411 दिनांक 16.05.2023 द्वारा प्राक्कलन राशि 9.53,72,000/- (नव करोड तिरपन लाख बहत्तर हजार रूपये मात्र पर दिनांक 16.05 2023 को तकनीकी अनुमोदन प्रदान कर उपलब्ध कराया गया है।
इस योजना के अन्तर्गत बहुउद्देशीय भवन, तालाब कैम्पस में ग्रेनाई एण्ड सण्डस्टोन फ़्लोरिंग, तालाब घाट पर ग्रेनाईट एण्ड सैण्डस्टोन फ्लोरिंग एण्ड घाट का विकास, तालाब की पानी में ग्रील विभाजन साइनेज, मौजूद पानी की टंकी का स्थानांतरण ,सोलर लाईट, वॉच टॉदर ,दि ड्रिंकिंग वाटर, शिनेटिक गेट इत्यादि कार्य किया जाना है। इस योजना का कार्यकारी एजेंसी पर्यटन विकास निगम होंगे। इस योजना को आगामी 18 माह में पूर्ण किये जाने की संभावना है।
- औरंगाबाद जिलान्तर्गत देव सूर्य मंदिर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु राशि 9,53,72,000/- नव करोड, तिरपन लाख, बहत्तर हजार रूपया मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त के रूप में राशि 476,88,000/- (चार करोड छिहत्तर लाख छियासी हजार रुपये मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की जाती है।इस राशि की निकासी सचिवालय कोषागार सिंचाई भवन, पटना से की जायेगी।देव के विकास को लेकर मिली इस प्रशासनिक स्वीकृति से देव नगर पंचायत में हर्ष व्याप्त है ।
- नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल,उपाध्यक्ष गोलू कुमार गुप्ता ,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा है कि इस कार्य को होने से देव की विकास धरातल पर दिखेगी , आज तक देव सूर्य नगरी को विकास के मामले में सिर्फ बड़े बड़े वादे और आश्वसन मिली।थी , अब जाकर लगा है कि देव को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा । देव को पर्यटन की रूप में विकसित करने से गया ,बोधगया और वाराणसी आने जाने वाले पर्यटकों को अपनी ओर खींचेगा और इसका उतरोतर विकास होगा ।
- शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने कहा कि इस योजना के धरातल पर उतरने से देव का उतरोतर विकास होगा । देव की समस्याएं दूर होगी , देव में पर्यटकों के आगमन से देव के नागरिकों का राजस्व बढ़ेगा तथा कई सुविधाएं मिलेगी ।शक्ति मिश्रा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को आगे बढ़ कर इस कार्य को बेहतर ढंग से कराना होगा तथा अन्य कई और भी कार्य है जिसे आम सभा या आम नागरिकों से सुझाव लेकर उस दिशा में भी कार्य करने की आवश्यकता है । देव मोड़ से देव तक मुख्य सड़क में लाइटिंग की व्यवस्था , सहित देव के आसपास के क्षेत्रों जैसे सटे पंचायतों में भी सड़क ,प्रकाश,पेयजल ,यात्री सेड या धर्मशाला बनाने की भी जरूरत है ताकि भविष्य में जब भीड़ ज्यादा बढ़े तो आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यटकों,श्रद्धालुओं,व्रतियों को ठहराकर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके ।इससे आसपास के क्षेत्रों में भी उतरोतर विकास होगा।