औरंगाबाद: आशा एवं आशा फैसिलेटर संघ ने हड़ताल के तीसरे दिन प्रतिरक्षण कार्य को किया बाधित,मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
संजीव कुमार –
Magadh Express- औरंगाबाद जिले में आशा एवं आशा फैसिलेटर संघ ने अपनी नौ सूत्री मांगो को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर रही।शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे जहाँ आशा एवं आशा फैसिलेटर ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो वहीं प्रतिरक्षण कार्य को भी बाधित कर दिया।प्रखंड संयोजक सावित्री कुमारी की अध्यक्षता मे आशा एवं आशा फैसिलेटर ने नितीश कुमार मुर्दाबाद एवं तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस दौरान 12 से 21 जुलाई तक नशबंदी पखवाड़ा भी ठप रहा।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि, वेलोग 2005 से अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सरकार से आग्रह कर रहे हैँ।ना तो उनके मानदेय मे बढ़ोतारी की जा रही है और ना ही उन्हे सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है।अगर वेलोग सेवानिवृत हो जाएंगे तो उनका और उनके बच्चों का क्या होगा।वेलोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए दिन रात काम मे लगे रहते हैँ।स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया था कि, उनकी मांगों को पुरा किया जायेगा।लेकिन अब सरकार कान मे तेल डालकर सो गयी है।
जब तक उनकी मांगों को पुरा नहीं किया जाता है तब तक वेलोग हड़ताल पर रहेंगे और कार्य को बाधित करते रहेंगे।अब उनका सब्र का बंधन टूट रहा है।अब वेलोग सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे।इस दौरान संजू कुमारी,नीलम देवी,प्रिया भारती,शारदा देवी,आरती कुमारी,फुलवा कुँवर, प्रतिमा देवी,ललिता कुमारी,अनिता देवी,कलावती देवी,मनोरमा कुँवर,सुनीता कुँवर आदि सहित कई आशा एवं आशा फैसिलेटर इस हड़ताल मे शामिल रहे।