बिहार :लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में नीतीश, बर्बर हुई पुलिस शिक्षकों के मुद्दे पर व्यर्थ नहीं जाएगा भाजपा कार्यकर्ता का बलिदान,पटना की सड़कों पर लोकतंत्र लहूलुहान हुआ- सुशील मोदी

0
FB_IMG_1689303932474

Magadh Express:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति, 10 लाख युवाओं की सरकारी नौकरी पर विश्वासघात, शासन में भ्रष्टाचार और चौपट कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे पर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित विधानसभा मार्च पर बर्बर लाठीचार्ज कर एक कार्यकर्ता की जान ना और दर्जनों लोगों को बुरी तरह जख्मी करना निंदनीय है। क्या यही लोकतंत्र है नीतीश कुमार जी ?

श्री मोदी ने कहा कि प्रदर्शन करने के अधिकार को लाठी के बल पर रौंदने वाली सरकार किस मुँह से लोकतंत्र बचाने की बात करती है ?उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग के समर्थन में भाजपा के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।श्री मोदी ने कहा कि लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में आकर नीतीश कुमार ने पुलिस को निरंकुश और हिंसक बना दिया है।

उन्होंने कहा कि जिन समर्थकों ने भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारा, संघर्ष किया और लाठी खाई, उन्हें विधान मंडल में भी पूरी ताकत झोंक दी गई।  अब हम ये मामला जनता की अदालत में भी ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed