गया:अभाविप गया कॉलेज इकाई ने नुतन छात्र अभिनंदन समारोह का किया आयोजन

0
IMG-20230712-WA0043

Magadh Express:-गया शहर के गया कॉलेज,गया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन कर महाविद्यालय में नामंकित नए छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में अभाविप की इकाई के कार्य, उनसे जुड़ने के सकारात्मक प्रभाव, प्राचार्य समेत महाविद्यालय के शिक्षकों का छात्र छात्राओं के प्रति सक्रियता इत्यादि के बारे में जानकारी दिया।

महाविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अभाविप के प्रान्त संगठन मंत्री धिरज कुमार जी,गया कॉलेज प्राचार्य दीपक कुमार जी,गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक सिंह,जिला संयोजक राजीव रंजन,महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी एवं कृति कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर एवं स्वामी विवेकानंद जी और मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री धीरज कुमार जी ने कहां कि अभाविप निरंतर 75 वर्षों से राष्ट्र हित,समाज हित और छात्र हित को अपना उद्देश्य बनाकर कार्य कर रही है और इसी कड़ी में यह अभिनंदन समारोह विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का एक माध्यम है। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से परिषद के सकारात्मक प्रभावों के विषय में जानने एवं इसकी कार्यपद्धति से परिचित होने के बाद विद्यार्थी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक गतिविधि करने का प्रयत्न करते हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं मोक्ष की धरती गया जी की पावन भूमि पर आयोजित यह समारोह कार्यकर्ताओं को शांत मन के साथ स्वच्छ और सुंदर माहौल में राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु छात्र छात्राओं को अग्रसर होने की प्रेरणा भी दे रहा है।

धिरज जी ने कहा कि अभाविप का ध्येय समाज जागरण का है राष्ट्र में जब भी कोई समस्या आती है तो उसके निदान के लिए युवा ही आगे आते है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवाओं का सफल नियोजन करके कश्मीर समस्या, बंगलादेशी घुसपैठ, शिक्षा के बाजारीकरण आदि मुद्दो पर नेतृत्व किया है। निखिल रंजन ने कहा कि अमृत काल के समय राष्ट्र के कर्तव्यबोध के जागरण की आवश्यकता है। जल जंगल जमीन जन जानवर के लिए हमारा युवा अपना दायित्व समझने वाला होना चाहिए।

युवा उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे आएं, कला के क्षेत्र मे विद्यार्थी नेतृत्व करें और देश की एकता समग्रता और आत्मनिर्भरता के लिए आगे बढें, परिषद इस लक्ष्य के साथ समाज व युवाओं से आग्रह कर रहा है। अभाविप से जुड कर सभी छात्र-छात्राओ को राष्ट्र और समाज हित में कार्य करना चाहिए और राष्ट्र को एक नई पहचान देने हेतू सभी को अग्रसर होना चाहिए।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक कुमार जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न दायित्वों के साथ संगठन की कार्यपद्धति के तहत हर पल कुछ नया सीखने के उद्देश्य से परिसर में बिलकुल अनुशासित तरीके से इकट्ठे होकर विभिन्न तरह के रचनात्मक गतिविधियां करते रहते हैं। ऐसा अनुशासन केवल विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन में ही संभव होता है। उन्होंने कहा कि अभाविप द्वारा आयोजित इस समारोह के लिए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बहुत ही परिश्रम किया है। इसलिए सभी छात्र छात्राएं इस समारोह का लाभ उठाएं और जितना अधिक सीखने योग्य बातें हो सीख कर अपने समाज और राष्ट्र के लिए कुछ करने का प्रयत्न करें।

वहीं मौके पर उपस्थित महाविद्यालय अध्यक्ष विनायक कुमार ने कहा कि यदि किसी भी छात्र को कॉलेज परिसर में किसी तरह की कोई समस्या होती है तो वो बेझिझक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संपर्क कर सकते हैं, हमारे कार्यकर्ता हर पल कॉलेज परिसर में मौजूद रहते हैं, जो सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध तरीके से संघर्ष कर छात्र छात्राओं को न्याय दिलाने हेतु अग्रसर रहते हैं।

वही संस्कृति कार्यक्रम कि प्रस्तुति प्रिया सिंह,नंदनी कुमारी,दीक्षा कुमारी,ट्विंकल कुमारी, सिमरन कुमारी,शिव शक्ति पांडे,रोहित सिंह,शनि कुमार,राहुल कुमार,आदित्या कुमार आदि ने किया।इस कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ जी,प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह,विभाग संयोजक प्रवीण यादव जी,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह,नगर मंत्री मैक्स अवस्थी, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार,गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक कुमार,आर्यन कुमार गौतम कुमार,अंकित कुमार,आदित्य कुमार,सौरभ कुमार,प्रिया सिंह,सिमरन कुमार, दीक्षा कुमारी,नंदनी कुमारी,काजल कुमार,सपना राठौर,कृति कुमारी,आयुषी कुमारी,आरव कुमार,राहुल कुमार आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed