औरंगाबाद :नवीनगर में बिजली की आँख मिचौली से उपभोक्ता परेशान
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता इनदिनों परेशान हैं। बिजली रानी कब आएगी,कब चली जाएगी, यह कहना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को बिजली आपूर्ति की स्थिति दयनीय रही। बुधवार को भी आपूर्ति का बुरा हाल था। 24 घन्टे के बाद भी बिजली की दर्शन नही हुई। भीषण गर्मी में करीब 24 घंटे तक लगातार बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हो गए।पॉवर कट से लोगों को राहत नही मिल रही है। बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले एक महीने से विद्युत व्यवस्था बिगड़ गई है। रोज कहीं न कही बिजली गुल हो रही है। शहर व ग्रामीण इलाकों में दिन व रात में कई बार बिजली गुल हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बहुत ज्यादा खराब है। ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा है। दो-चार दिन व्यवस्था ठीक रहती है। फिर समस्या झेलनी पड़ रही है। जिससे लोग परेशान हो चुके है। कहने को तो विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है। मुख्यमंन्त्री भी 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराने की बात कह सरकार की पीठ थपथपाते नजर आते।लेकिन फिर वही ठाक के तीन पात वाली कहावत से नवीनगर की जनता त्रस्त है। जिससे गर्मी में लोगो के पास विभाग और सरकार को कोसने के अलावा कोई चारा नही बचा है। इस सम्बन्ध में विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर सम्पर्क नही हो सका।