औरंगाबाद :वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण के तहत जुड़ाही गाँव मे किया गया शिविर का आयोजन,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत दो – दो लाख रुपये का मिला चेक
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के भारतीय स्टेट बैंक मदनपुर के द्वारा प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत अंतर्गत जुड़ाही गाँव स्थित पैक्स गोदाम के पास शुक्रवार को वित्तीयसमावेशन से सशक्तिकरण के तहत शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्देश्य मुद्रा ऋण,स्टैंड अप इंडिया ऋण,केसीसी ऋण,बचत/जन धन खाता खोलना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,पीएम स्वनिधि आदि का प्रचार प्रसार कर लोगों को इनसे लाभान्वित करना था।इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णानंद अमिताभ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के द्वारा लाल्टेनगंज निवासी मृतक अर्जुन पासवान की पत्नी कविता देवी और चेंई निवासी मृतिका मीणा देवी के पति अरबिंद कुमार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत दो – दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
इस दौरान बीडीओ कुमुद रंजन ने लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि, बैंक आपका मित्र है।आज बैंक आपके द्वार जाकर आपके लिए जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम करती है।आपको व्यवसाय के लिए लोन मुहैया करवाती है।जिससे आपका आर्थिक स्थिति बेहतर और आपके जीवन स्तर मे सुधार हो सके।आपके समयानुसार लोन का चुकता कर अपने क्रेडिट बरकरार रखें ताकि, बैंक आगे भी आपकी सेवा करते रहे।
क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णानंद अमिताभ ने कहा कि,वित्तीयसमावेशन से सशक्तिकरण के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 6 माह का विशेष अभियान है जो 15 फ़रवरी से 15 अगस्त 2023 तक चलाया जाना है।इसका मुख्य उद्देश्य गाँव – गाँव तक जाकर बैंक द्वारा उन कल्याणकारी स्कीमों के बारे मे प्रचार प्रसार करना और लोगों को बैंकों से जोड़ने का काम करना है।इसमे बहुत सारे ऋण हैँ जो सस्ती दरों पर ग्राहकों को मुहैया कराई जाती है ताकि,लोग रोजगारनमुख योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर मे सुधार कर सकें।इसके लिए एकस्टेंडेड हैंड के रूप मे ग्राहक सेवा केंद्र से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।शिविर मे कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक प्रदुमन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन दक्षिणी उमगा पंचायत के मुखिया संध्या देवी ने की।इस दौरान अधिवक्ता रबिन्द्र कुमार सिन्हा,मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार साव,प्रफुल सिंह,मोहित सहाय,सुरेंद्र कुमार यादव आदि सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।