औरंगाबाद :टूटे एलटी तार के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत,परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में टूटकर गिरे हुए एलटी तार के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।घटना मदनपुर प्रखंड अंतर्गत घटराईन पंचायत के कोइरी बिगहा गाँव की है।मृतक की पहचान उसी गाँव निवासी रविन्द्र महतो के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार महतो के रूप मे हुई है।मृतक के परिजनों ने बताया कि, दिनेश कुमार मेहता औरंगाबाद मे रहकर हाईवा चलाता था।वह शुक्रवार को अपने घर आया हुआ था।सुबह मे वो खेत के तरफ टहलने निकला था।जहाँ पर खेत मे पहले से ही बिजली प्रवाहित एलटी तार टूटकर गिरा हुआ था।जिसे वह देख नहीं पाया और चपेट मे आकर पुरी तरह झुलस गया।ग्रामीणों ने जब देखा तो शोर किया।परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा उसे सीएचसी मदनपुर लाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति मे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना घर मे मिलते ही कोहराम मच गया।परिजन चीखने चिल्लाने लगे।मृतक के एक 10 वर्ष की बेटी और एक 7 वर्ष का बेटा है।मृतक एकमात्र अपने परिवार का सहारा था।वहीं मौके पर पहुंचे पंचायत के सरपंच ऋषि सिंह,पंचायत समिति नरेश सिंह,उप मुखिया टिंकू कुमार गुप्ता ने विद्युत विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।लोगों ने बताया कि, एलटी तार व पॉल पुरी तरह से जर्जर हो चुके हैँ।जरा सा भी आंधी तूफ़ान आने से तार टूटकर गिर पड़ता है।उसकी मरम्मति नहीं होने या नहीं बदले जाने पर हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है।परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।