बिहार:यू०पी० से लायी जा रही 383 किलो संदिग्ध चांदी (अनुमानित कीमत 1 करोड़ 30 लाख) के साथ 2 गिरफ्तार
Magadh Express:बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी अंतर्गत मीरगंज – भोरे पथ पर वशीबतराहा गाँव के पास वाहन चेकिंग के क्रम में भोरे की तरफ से आ रहे एक उजले रंग की कार को रोका गया एवं कार की तलाशी लेने पर गाड़ी में छुपाकर रखे गए लगभग 100 किलोग्राम चांदी का पायल बरामद हुआ। वाहन चालक से जब पेपर मांगा गया तो उसने 80 किलोग्राम चांदी का पेपर दिखाया जिसमे इस गाड़ी के मालिक एवं इस माल के व्यापारी विजय गुप्ता का नाम दर्ज पाया गया।
पूछताछ के क्रम में इसने बताया कि यह माल हार्दिक ट्रेडरस ब्लॉक बी, नमका की मंडी, आगरा से M/s हनी ज्वेलरी, पटना को भेजा जाता है। लेकिन ड्राइवर के घबराहट से शक हुआ कि वह कुछ छुपा रहा है, इसके बाद गाड़ी को थाने पर लाकर बिधिवत चेक किया गया तो पाया गया कि गाड़ी के मिडिल भाग सीट के पिछे में एक बहुत ही बड़ा बाक्स बना हुआ है। उसे खोलने पर और अधिक मात्रा मे चाँदी पाया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी हथुआ की उपस्थिति में उसका वजन कराया गया तो चांदी की मात्रा लगभग 383:18 किलोग्राम पाया गया।
इसके बाद जब वाहन चालक से पूछा गया कि यह माल छुपाकर क्यों ले जा रहे हो तो उसने बताया कि मालिक के बताए अनुसार कार्य कर रहा था। इसके बाद और कागजात मांगने पर 2 और कागजात दिखाया गया। कुल तीन कागजात ( 1 ) 165.789 किलो मूल्य 5635168 रू0 (2) 137.170 किलो मूल्य 4627087रू0 (3) 80.615 किलो मूल्य 23498470 दिखाया गया। GST एवं Income Tax पदाधिकारी को सूचित किया गया है तदपश्चात आगे की कारवाई की जाएगी।गिरफ्तार अभियुक्तों में जोगेन्द्र सिंह उम्र 37 वर्ष लगभग पिता बच्चू सिंह दयालबाग, किरोली आगरा (उत्तर प्रदेश) 2. नीरज कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पिता श्री देशराय, चाचीपुरा, खण्डेर आगरा (उत्तर प्रदेश) है ।