औरंगाबाद :पंचायत उप चुनाव को लेकर कुल 39 प्रत्याशियो ने किया नामांकन

0
नामांकन

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में उप चुनाव का नामांकन लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया की आज कुल सभी पद कुल 25 नामांकन दाखिल किया गया। वही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया की ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए रामपुर पंचायत से प्रमिला देवी,हरिहर उरदाना से कृष्ण कुमार यादव।

ग्राम पंचायत के सदस्य पद के रामपुर पंचायत से वार्ड नंबर 5 से इस्तियाक खां,शिव कुमार,लालती,माजिद खातून,चन्द्रगढ़ पंचायत वार्ड नंबर 3 से सरस्वती देवी,प्रभावती देवी,वार्ड नम्बर 9 से सरस्वती देवी,कौशल्या देवी,बरीयावा पंचायत से वार्ड नम्बर 2 से लोकेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह ,ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए रामपुर पंचायत वार्ड 16 से जगदीश राम,मुंगिया वार्ड 7 से चांदनी देवी,बैरिया 14 से रीता देवी ,रामनगर 13 से अनिल कुमार बैठा,6 से गीता देवी , ठेंगो वार्ड नम्बर 11से हरेंद्र साव, केरका वार्ड नम्बर 4 से रवींद्र कुमार,12से सरोजवर देवी,राजपुर 8 से समिता देवी, मुहुआव 5से मुनि देवी, मझिआवा 8 से संतोष सिंह , नाउर 10से रणधीर ठाकुर चंद्र गढ़ 2से प्रियंका कुमारी ने नामांकन दाखिल किया।

निर्वाचन सेल में उपस्थित पंचायत सचिव , केसवर राम, वंकटेश्वर राम, शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार, आनंद कुमार, संजीव कुमार, रमेश कुमार, श्याम सुंदर पाठक, वेंकट रमण, एवं पुलिस दाल वल के साथ उपस्थित रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की नामांकन शांति पूर्ण सम्पन्न कराया गया।जिसमें कुल 39 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया है।नामांकन पत्रों की सवीक्षा 12 मई तथा नाम वापसी की तिथि 15 मई तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन 15 मई को होगा तथा मतदान की तिथि 25 मई तथा मतगणना 27 मई को होगा। मतों की गिनती प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन परिसर में होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed