औरंगाबाद :दाउदनगर ,शमशेर नगर के बालू घाट संख्या 04 के संबंध में हुई लोक सुनवाई

0
d63fa913-a5af-412f-b9b2-f2ae8068e4b0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला के अपर समाहर्ता औरंगाबाद, आशीष कुमार सिन्हा, बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के श्री मनोरंजन कुमार एवं खनिज विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में दाउदनगर प्रखंड कार्यालय के बहुद्देशीय सभागार में शमशेर नगर के बालू घाट संख्या 04 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।इस लोक सुनवाई में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम, वन क्षेत्र, ड्रिलिंग के माध्यम से खनन की रोकथाम, 3 मीटर से ज्यादा गहराई पर खनन एवं ड्रिलिंग की रोकथाम, खनन क्षेत्रों में सड़क का रखरखाव इत्यादि मुद्दों पर विचार विमर्श एवं लोक सुनवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed