औरंगाबाद :वाणिज्य कर विभाग द्वारा ईंट-भट्टों की जाँच,बिना निबंधन के ही चल रहा प्रकाश ईंट भट्ठा

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिलें में संचालित ईंट-भट्टों के द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी की जा रही हैं। कई ईंट-भट्टा बिना GST निबंधन के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इससे संबंधित विभाग को लगातार शिकायते मिल रही थी। इसी क्रम में नवीनगर प्रखंड स्थित मोंगिया में प्रकाश ईट भट्टा की जॉच राज्य कर संयुक्त आयक्त श्री सुनील कुमार के निदेशानुसार किया गया। जाँच पदाधिकारी सुशील कुमार सुमन, राज्य कर सहायक आयुक्त तथा मनोज कुमार पॉल, राज्य कर सहायक आयुक्त के द्वारा प्रकाश ईट भट्टा के व्यापक जाँच करने पर पाया गया उक्त ईट भट्टा बिना निबंधन के ही विगत कई सालो से संचालित किया जा रहा है। इसके कारण सरकार को राजस्व के रूप में लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।

विदित है कि औरंगाबाद जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में बिना निबंधन के कई ईट भट्टों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा जिलें के अधिकांश ईट भट्टा संचालकों के द्वारा न तो सही सही GST दिया जा रहा है और न ही रॉयल्टी पर कर की देयता दी जा रही है।वित्तिय वर्ष 2023-24 के बड़े लक्ष्य को देखते हुए जिले के सभी ईंट-भट्टा विभाग के रडार पर है। अंचल प्रभारी श्री सुनील कुमार ने कहा कि जल्द ही सभी ईट-भट्टों की जाँच करते हुए उनका स्कुटिनी / मूल्यांकन किया जायेगा ताकि सरकार को अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *