औरंगाबाद : घर के सामने खड़ी बाईक चुरा ले गए चोर,प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी
औरंगाबाद :-जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के माली नवीनगर मुख्य पथ के कोसडीहरा गांव के समीप से चोर घर के बाहर रखे दो पहिया वाहन को चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत वाहन मालिक प्रिंस कुमार पाण्डेय ने अपने बाईक की चोरी होने की शिकायत थाने में की। पीड़ित ने बताया कि अपनी बाईक घर के बाहर खड़ी की थी। बाइक की चोरी जब चोर कर रहे थे तो इसकी भनक भी नही मिली। उसे बाइक चोरी होने का जरा सा भी आभास नही हो पाया। सुबह उठने पर बाइक गायब रहने पर चोरी होने के बारे में पता चला।
उन्होंने कहा कि काफी देर तक आसपास बाइक की खोजबीन की गई, लेकिन कहीं बाइक का पता नही चल पाया। आसपास तलाशने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला तो थाने में आवेदन सौंपकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो पहिया वाहन चोरी के मामले में शिकायत मिलने पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
reported by – sandeep kumar