औरंगाबाद: श्री सूर्य नारायण महायज्ञ के निमित यज्ञ समिति की अंतिम बैठक संपन्न, यज्ञ की व्यवस्थाओं पर हुई गहन मंथन ,दो दिनों होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा,साधु संतो की सेवार्थ सात दिनों तक खड़ा रहेगा पूरा देव
Magadh Express:एतिहासिक,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल में 23 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक उच्च कोटि के संतो का आगमन होने जा रहा है ।आगमन को लेकर देव के घर घर के नगरवासी आनंदित है और संतो के स्वागत के लिए आतुर है । संतो का आगमन सौर तीर्थ स्थल देव स्थित रानी तालाब मैदान में भगवान श्री सूर्य नारायण महायज्ञ के निमित होने जा रहा है ।
ऐतिहासिक सूर्यनगरी देव में होने वाले भगवान श्री सूर्य नारायण महायज्ञ को लेकर सोमवार के दिन यज्ञ समिति द्वारा भास्कर रिसॉर्ट में समिति के सदस्यो और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ,शिक्षाविदों,बुद्धिजीवियों के साथ यज्ञ के प्रारूप को लेकर अंतिम बैठक की। बैठक की अध्यक्षता महायज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने किया। जबकि बैठक का संचालन समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने किया। बताते चलें कि भगवान भास्कर की नगरी देव में श्री सूर्य महायज्ञ आगामी 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कराए जाने का निर्णय लिया गया है और आज अंतिम बैठक यानी सूर्य महायज्ञ को लेकर अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में यज्ञ समिति का सभी सदस्य उपस्थित हुए और सभी बिंदुओं अर्थात,महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओ के सेवार्थ तथा भीषण गर्मी को देखते हुए शुद्ध ठंढा शुद्ध पेयजल ,प्रकाश,साफ सफाई,सड़को की सफाई तथा पानी का छिड़काव ,आवासन स्थल की व्यवस्था ,भंडारा में महाप्रसाद की व्यवस्था तथा सुव्यवस्थित तरीके से उसका संचालन पर चर्चा की गई । शोभा यात्रा को किस तरह से भव्य रुप दिया जाए और उसका रूट चार्ट किस ओर से रहेगा इस सभी बिंदुओं पर विचार किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि जिस ओर से शोभायात्रा निकलेगा उस रूट की साफ सफाई तथा सड़को पर पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि शोभायात्रा में किसी श्रद्धालुओं का कोई दिक्कत ना हो। कलश लेने वाले सभी माताएं बहनें तथा पुरुष श्रद्धालुओं और यज्ञ समिति के सभी सदस्य लाल रंग के वस्त्र में रहेंगे ।महिलाएं लाल चुनरी या पुरुष लाल गमछा भी रख सकते है । शोभा यात्रा के साथ जलभरी का कार्य 8 बजे से प्रारंभ होगा , जलभरी में शामिल महिला पुरुष श्रद्धालु यज्ञ मंडप से निकलेंगे और देव सूर्य मंदिर होते हुए बरई बिगहा कंवल तनुज मार्ग होते हुए सूर्यकुण्ड तालाब पहुचेंगे तथा वहां उपस्थित ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्पित जल लेकर पुनः देव बाजार होते हुए तथा भगवान सूर्य को दंडवत द्वार से दर्शन करते हुए पुनः यज्ञशाला पहुंचेंगे ।यज्ञ शाला में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओ के लिए प्रसाद तथा पेयजल इत्यादि की व्यवस्था रहेगी ।जलयात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर के माध्यम से अभिमंत्रित पुष्पों की वर्षा की जायेगी ,पुष्प भी यज्ञशाला से अभिमंत्रित कर उठाया जायेगा और पुष्प की वर्षा वहां पधारें साधु संतो के माध्यम से की जायेगी ।पूरे यज्ञ में प्रथम दिन जलभरी और दूसरे दिन 27 अप्रैल को हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की जायेगी ।
कलश यात्रा में जो श्रद्धालु भाग लेंगे उन श्रद्धालुओं को निशुल्क कलश दिया जाएगा। इसमें कोई शुल्क नहीं लगेगा , लगभग दस हजार महिला पुरुष श्रद्धालु इस जलभरी यात्रा में शामिल होंगे ,श्रद्धालु यज्ञ मंडप से ही कलश उठाएंगे। जिस श्रद्धालुओं को कलश यात्रा में शामिल होना हो व देव के रानी तलाब के पास यज्ञ समिति के कार्यालय में जाकर सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते है या जिनका सूची में नाम नही होगा वो उस दिन भी सुबह में कलश प्राप्त कर सकते है ।उपस्थित यज्ञ समिति के सदस्यो ने अपना अपना विचार प्रकट किया ।वक्ताओं ने पेयजल,प्रकाश,महाप्रसाद,यातायात व्यवस्था , शौचालय तथा प्रसाधन की व्यवस्था ,स्वयं सेवकों की व्यवस्था तथा पूजन ,हवन ,भजन तथा कथा वाचन जैसे विषयो पर भी गहन चर्चा किया गया ।
उपस्थित लोगो ने कहा कि देव में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक श्री सूर्य नारायण के निमित महायज्ञ में पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में मुर्गा , मीट,अंडा इत्यादि दुकानों को बंद किए जाने की बात रखी , जिसके बाद यज्ञ समिति के सदस्यों ने कहा कि देव नगर पंचायत में सात दिनों तक मांस मछली अंडा मुर्गा बेचने वाले सभी व्यवसायीयो से यज्ञ समिति के कार्यकर्ता जाकर उनसे मिलेंगे और दुकानदारों से प्रार्थन की जायेगी तथा यह अपील किया गया है कि 23 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक अपना अपना दुकान बंद रखें,और शुद्धता के साथ जुड़कर यज्ञ में हिस्सा लें ।
बैठक में यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह , सचिव सतीश कुमार पाठक,,समाजसेवी आलोक कुमार सिंह , भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह ,नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील,नगर उपाध्यक्ष गोलू कुमार गुप्ता ,प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ज्ञानेश कुमार पाण्डेय, समाजसेवी नंदलाल कुमार, शक्ति मिश्रा फाउंडेशन, शिव श्रृंगार समिति, देव पर्यटन विकास केंद्र, मां गायत्री परिवार के सदस्य ,भवानीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बाला प्रजापति,समाजसेवी शिवपूजन सिंह,सहित सैकड़ों लोगो ने आज की बैठक में भाग लिया । बैठक के दौरान उपस्थित लोगो ने तन मन धन के साथ खड़े रहकर यज्ञ में पधारें साधु ,संतो ,श्रद्धालुओ,दर्शनार्थियों की सेवा करने तथा सम्मान में खड़े रहने का संकल्प लिया ।