औरंगाबाद:शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध मे शिक्षक संघ ने बुलाई बैठक,आंदोलन की दी चेतावनी
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड संसाधन केन्द्र पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई के द्वारा विशेष बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया तथा संचालन सुधीर कुमार सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते शिक्षकों ने कहा कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति ,स्थानांतरण .अनुशासनिक करवाई एवं सेवा सर्च )नियमावली 2023 जो सरकार द्वारा दिनांक 10/04 /2023 को जारी किया गया ।जो कहीं से भी पूर्व से नियोजित शिक्षक एवं शिक्षक अभ्यार्थियों के पक्ष में नहीं है । प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों में गुस्सा चरम पर है इसलिए आंदोलन की आगामी रणनीति निर्धारण हेतु आज प्रखंड के तमाम शिक्षक / शिक्षिका बैठक में शामिल हुए है।
उन्होने कहा कि नियोजित शिक्षकों को नई नियमावली में समायोजन नहीं कर सरकार ने धोखा दिया है। शिक्षकों के हक के लिए संघ का संघर्ष जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों की अनदेखी भारी पड़ेगी। महागठबंधन सरकार ने शिक्षकों को छलने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों की पूर्ति नहीं करती है तो हम आंदोलन करेंगे।
सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से कहा कि सरकार की तानाशाही रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी । शिक्षकों ने कहा कि वह सरकार को यह बताना चाहते हैं कि नियोजित शिक्षकों के साथ जो छलावा किया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है। अभिलंब बिहार सरकार पूर्व से नियोजित शिक्षकों की राज्य कर्मी के रूप में सामंजन करें ,अन्यथा हम सभी शिक्षक आगामी 16 अप्रैल 2023 को जिला स्तरीय एवं 19 अप्रैल 2023 को राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर बिहार सरकार के नियमावली के विपरीत आंदोलन के माध्यम से ईट से ईट बजाने का काम करेंगे ।
इस दौरान गायत्री कुमारी, बबीता कुमारी, रीता कुमारी, पुनीता कुमारी, बेबी कुमारी ,बसंती कुमारी ,अरविंद कुमार तिवारी ,धीरेंद्र कुमार सिंह, परमेंद्र कुमार सिंह ,शैलेंद्र कुमार सिंह ,शत्रुघ्न पांडे ,विनोद यादव, दिनेश कुमार सिंह ,श्री प्रसाद पाल ,राधाकांत ,अंबिका ठाकुर, तुलसी प्रजापति ,अरुण सिंह, केदार सिंह ,धीरेंद्र ठाकुर ।सत्य नारायण पांडे ,अनूप कुमार सिंह, राजू गुप्ता ,शिवानंद सिंह ,आशीष कुमार सिंह, सुनील सिंह, सतीश कुमार वर्मा,अभिषेक नारायण सिंह ,मुकेश कुमार ,राजेश कुमार, मनोज कुमार पांडे ,अनुप विश्वकर्मा ,अनिल कुमार सिंह, भूपेश सिंह ,राकेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर,अक्षय कुमार, सुनील पांडे, धनंजय पांडे ,लाल मोहन पासवान ,हीरा पासवान ,धीरेंद्र कुमार सिंह ,वीरेंद्र कुमार, उमाशंकर सिंह ,विनय कुमार, रामाशंकर सिंह ,मुकेश कुमार, भगत अजय सिंह ,अशोक कुमार, दीपेंद्र पाल, सत्य प्रकाश सिंह ,मृत्युंजय कुमार सिंह, अजीत प्रकाश ,पवन सिंह ,मनोज कुमार ,श्याम बिहारी सिंह ,अरविंद कुमार ,अजय कुमार मेहता, राजेंद्र कुमार सिंह, श्याम सुंदर पाठक ,मनोज पाल, सीताराम ,रविंद्र राम ,शमशेर आलम, संजय कुमार सिंह ,रीना दास ,आशुतोष कुमार मिश्रा, राजेंद्र पाल, सियाराम पांडेय आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने बैठक में भाग लिया ।