औरंगाबाद:नक्सली बंदी का दिखा असर बंद रही दुकाने,पसरा रहा सन्नाटा
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा दो दिवसीय बंदी के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र की तमाम दुकानें बंद रही तथा सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने संगठन से जुड़े साथियोँ की पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड कर मारने के विरोध में संगठन के द्वारा 14 तथा 15 अप्रैल को 48 घण्टे का दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है।
झारखंड के चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में 3 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के विरोध में बंद का आह्वह्ं किया गया था। माओवादियों द्वारा बंदी को लेकर प्रखंड के टंडवा बाजार,रामनगर,माली,एनटीपीसी,बडेंम आदि बाजारें बंद रहीं। बंदी को लेकर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था।
बंदी के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णरूपेण बंद थे। वही स्टेट बैंक,सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया,दक्षिण बिहार बैंक,पोस्ट ऑफ़िस बंद रहे।सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहा। यात्री वाहन नहीं चलने से यात्रियों को आने-जाने में परेशानी हुई। कहीं-कहीं पर ऑटो चले। स्थानीय मुख्य बाजार के अलावे पूरे प्रखंड में पुलिस बल की तैनाती थी।
पुलिस दिनभर पेट्रोलिंग करती रही। विदित हो कि बीते दिनों झारखंड के चतरा पलामू सीमा पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 5 माओवादियों को मार गिराया था । इस मुठभेड़ में दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें नक्सली गौतम पासवान समेत पांच नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में 25-25 लाख के दो 5 – 5 लाख रुपए के तीन इनामी नक्सली शामिल है।