औरंगाबाद :58 वें शौर्य दिवस पर सीआरपीएफ बटालियन ई/47 ने मदनपुर कैंप मे किया बैडमिंटन खेल का आयोजन
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-आज पूरे देश मे सीआरपीएफ के पराक्रम और शाहदत की याद मे शौर्य दिवस मनाया जा रहा है।58 वें शौर्य दिवस पर मदनपुर स्थित सीआरपीएफ बटालियन ई/47 के द्वारा मदनपुर कैंप मे बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया।जिसमे मदनपुर क्षेत्र के बालिकाओं ने भाग लिया।इस दौरान बालिका वर्ग मे सोनम और अंजली कुमारी की जोड़ी को विजेता घोषित किया गया।तो वहीं खुशबु कुमारी और ब्यूटी कुमारी की जोड़ी उप विजेता रही।विजेता एवं उप विजेता को इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
पुरूस्कार वितरण के उपरांत इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान ने बताया कि,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का शौर्य दिवस (Valour Day) पुलिस बल के बहादुर पुरुषों को श्रद्धांजलि के रूप में प्रति वर्ष 9 अप्रैल को मनाया जाता है।2023 में 58 वाँ सीआरपीएफ शौर्य दिवस मनाया जा रहा है।इस दिन 1965 में, CRPF की एक छोटी टुकड़ी गुजरात के कच्छ के रण में स्थित सरदार पोस्ट में बड़े पैमाने पर आक्रमणकारी पाकिस्तानी सेना को हराकर इतिहास रचा था। सीआरपीएफ के जवानों ने 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और चार को जिंदा पकड़ लिया।इस युद्ध में, सीआरपीएफ ने छह कर्मियों को खो दिया, जिन्होंने शहादत प्राप्त की थी.उन्होंने बताया कि,इस दिन हम उन वीर साथियों की शहादत को नमन करते हैँ।उनसे हमे प्रेरणा मिलती है।बैडमिंटन खेल का आयोजन बालिकाओं के उत्साह बढ़ाने के लिए 47 बटालियन के कमांडेंट जिआऊ सिंह के निर्देश पर किया गया है।इस दौरान राजीव प्रताप,प्रियरंजन कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,सूरज,गोबिंद,राकेश,सनी,युवराज,प्रिंस आदि सहित सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।