औरंगाबाद :विष्णु धाम परिसर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

0
3817caf1-9ab9-440d-be4e-45179daf57cc

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित जम्होर थाना अंतर्गत विष्णु धाम परिसर अवस्थित हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विष्णु धाम पुनपुन सेवा समिति के तत्वाधान में महंत बालकानंद ब्रह्मचारी के सानिध्य में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु धाम पुनपुन सेवा समिति के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने किया।संचालक के रूप में मधुसूदन त्रिवेदी ने विशेष भूमिका निभाई।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि हंसराज राम सुंदर दास संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणधीर सिंह एवं पंचदेव धाम चपरा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय कुमार सिंह की गरिमामई उपस्थित रही । सर्वप्रथम विष्णु धाम परिसर अवस्थित सभी देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन की गई।तत्पश्चात हनुमान जी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ उनके जन्ममोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।

सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि कलियुग के चिरंजीवी देवता हनुमान जी के पूजा आराधना से विशेष फल की प्राप्ति होती है। परिसर का हनुमान मंदिर अशोक वाटिका से लाए गए अशोक वृक्ष के छाया से आच्छादित है। ऐसे मंदिर कहीं-कहीं ही दिखते हैं जहां पर अशोक के छाया में हनुमान जी विराजमान हो ऐसे मंदिर अत्यंत ही प्रभावी होते हैं ऐसे मंदिरों में विशेष पर्व त्योहारों में पूजन अर्चन से विशेष फल की प्राप्ति होती है लोगों ने एक स्वर में मांग किया कि विश्व विख्यात संगम तट पर अवस्थित विष्णु धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा अवश्य दिया जाना चाहिए। जन्मोत्सव के मौके पर आचार्य छोटेलाल पांडेय सुधीर वर्मा विजय प्रसाद गुप्ता प्रदीप कुमार मेहरोत्रा उर्फ डॉक्टर मुन्ना, रिंकू कुमार सोनी, जितेंद्र सिंह गहलोत, जय नाथ तिवारी मनीष राय सूर्यदीप कुमार कृष्णा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed