औरंगाबाद :गेहूं काटने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बिच मारपीट,दोनों पक्ष से जख़्मी,प्राथमिकी दर्ज
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के हरखू बीघा गांव में गेहूं काटने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षो के बिच मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है।मारपीट की घटना मे दोनो पक्ष से लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्षों के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें प्रथम पक्ष से बडेम ओपी थाना क्षेत्र के हरखू वीघा गांव निवासी लव प्रसाद सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें स्थाई पता रोहतास जिला के सासाराम थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ला सासाराम वर्तमान पता बड़ेम ओ पी थाना क्षेत्र के महुआँव गांव निवासी सुमंत सिंह ,हेमंत सिंह ,पंकज सिंह तीनो पिता स्व अखिलेश्वर सिंह को नामजद सहित 25 अज्ञात लोगो आरोपित बनाया है।
दर्ज प्राथमिकी मे बताया कि मै अपने खेत मे गेहूं कटवा रहे थे उसी वक्त उक्त सभी व्यक्ति के द्वारा हमारे साथ मारपीट करने लगा बिच बचाव मे आए मेरा दो पुत्र मंजिस कुमार व रुपेश कुमार को भी मारपीट किया। वही दुसरे पक्ष से रोहतास जिला के सासाराम के गौरक्षणी निवासी सुमंत सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया। जिसमें बड़ेम ओ पी थाना क्षेत्र के हरखु बिगहा गांव निवासी लव प्रसाद सिंह ,मंजिस कुमार, रुपेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। मारपीट मे दोनों पक्ष से लव प्रसाद सिंह, मंजिस कुमार, रुपेश कुमार, हेमंत सिंह, सुमंत सिंह जख्मी हुए है। मामले मे बडेम ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद मे मारपीट की घटना घटी हैं। दोनो पक्षो से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।जख़्मी लोगो को इलाज हेतु नवीनगर रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।