औरंगाबाद:पीएनबी शाखा मदनपुर के द्वारा उमंगेश्वरी मंदिर परिसर मे लगाए गये आरओ से मिट रही है श्रद्धालुओं की प्यास-
संजीव कुमार –
Magadh Express:– औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के एन एच -19 से दक्षिण दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक उमगा पर्वत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण उमगा पर्वत 52 मंदिरों का शक्तिपीठ हैँ।यहाँ की प्राकृतिक बनावट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।पर्यटन विभाग के द्वारा इसे पर्यटक का मुख्य केंद्र स्थापित करने को लेकर कोशिश की जा रही।लेकिन फिर भी पर्वत पर पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कई बार ऊपर तक पानी पहुँचाने की कवायद भी की गयी है लेकिन पर्वत की ऊंचाई और जमीन के अंदर पत्थर होने की वजह से पानी की उपलब्धता मे दिक्क़ते आती है।
हालांकि,इस वर्ष स्थानीय लोगों के द्वारा पर्वत के निचे बोरिंग के जरीय ऊपर तक पानी पहुँचाने की कोशिश की गयी है।कुछ हद तक सफलता भी हाथ लगी है।लेकिन हजारों फ़ीट उपर अभी पानी पहुंचना थोड़ा कठिन है।ऐसे मे पंजाब नेशनल बैंक,शाखा मदनपुर के द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए भीषण गर्मी मे शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है।
एलडीएम उपेंद्र चतुर्वेदी के पहल पर ऐतिहासिक उमंगेश्वरी मंदिर परिसर मे आरओ की व्यवस्था की गयी।जिससे ना सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए खुशी की बात है बल्कि दूर दराज से आये हुए श्रद्धालुओं के लिए राहत की भी बात है।
आरओ प्लांट का उद्घाटन एलडीएम उपेंद्र चतुर्वेदी,मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन,ब्रांच मैनेजर अविनाश कुमार राय के द्वारा उस समय की गयी जब इसी वर्ष चैत नवमी मे उमंगेश्वरी शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था।इस दौरान यज्ञ मे आये हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने शीतल पेयजल की उपलब्धता से अपनी प्यास बुझाई है।इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि, यह एक सराहनीय पहल है।हजारों फ़ीट की ऊंचाई का सफर करने के बाद लोग थक जाते हैँ।खास कर गर्मी के दिनों मे लोगों को पानी को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती है।ऐसे मे ऊपर मे आरओ के जरीय जल की व्यवस्था होने से श्रद्धालुओं मे खुशी का माहौल है और राहत का पल भी है।इसके लिए न्यास समिति के सदस्यों,पुजारियों एवं स्थानीय लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है।