औरंगाबाद: खरना से पारण तक चलेगा देव में भव्य भंडारा,शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के नेतृत्व में शुरू हुई भव्य भंडारा, लब्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी मदन मिश्रा ने किया शुभारंभ
Magadh Express:-एतिहासिक,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव में लगने वाले चैती छठ मेला 2023 के दूसरे दिन खरना को शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तत्वाधान में शिव श्रृंगार समिति के सहयोग से शिवालय परिसर में आयोजित भव्य भंडारा का शुभारंभ आज युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा के पिता श्री मदन मिश्रा ने किया । श्री मदन मिश्रा ने फीता काटकर भव्य भंडारा का उद्घाटन किया और मगध एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि शास्त्रों में तो पुत्र के लिए कर्तव्य बताया गया है कि स्वयं सुमार्ग पर चलकर माता-पिता को भी सुमार्ग की ओर, धर्म की ओर मोडे तो ही उनके उपकार का बदला चुकाया जा सकता है। माता-पिता मोहवश पुत्र को सुमार्ग पर जाने से रोके तो एक बार उनकी अवज्ञा कर के भी स्वयं सुमार्ग पर दृढ हों और फिर उन्हें भी सुमार्ग की ओर उन्मुख करें।
श्री मदन मिश्रा ने आगे कहा कि हमारे माता-पिता हमारे लिए आदरणीय होते हैं l उन्होंने हमें जन्म दिया है, हमारा पालन-पोषण किया है l उन्होंने हम पर अनगिनत उपकार किये हैं, जिसका बदला चुका पाना असंभव है l वे हमारे पहले गुरु होते हैं l भगवान से भी पहले उनकी पूजा की जाती है l हमारे माता-पिता भगवान का ही रूप होते हैं l भगवान ने हमारी रक्षा के लिए हमारे माता-पिता को भेजा है l माता-पिता की सेवा भगवान की ही सेवा है l आज शक्ति मिश्रा ने पुत्र होने का परिचय दिया है क्योंकि सच्चा पुत्र ही मां पिता का मान सम्मान ऊंचा करता है प्रतिष्ठित करता है ।
मुझे और पूरे परिवार को बेहद खुशी है कि आज पुत्र के कारण हम सबों को छठ व्रतियों, श्रद्धालुओ,दर्शनार्थियों को सेवा करने का मौका मिला है ,इस सेवा कार्य में जुटे जितने भी स्वयसेवक है सभी को इस कार्य से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी ऐसा शास्त्रों में लिखा है । अन्न दान बहुत बड़ा होता है और इसे सबको अपने जीवन में उतारना चाहिए ।इस दौरान समाजसेवी आलोक सिंह,योगेंद्र सिंह, हेल्थ मैनेजर देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास रंजन,सौरभ कुमार सिंह,संतोष भारती, रमेश कुमार मंडल,राकेश कुमार,राकेश कुमार सिंह, कौशल कुमार पाण्डेय,कुंदन सिंह सोलंकी,नरेंद्र सिंह, लालमणि सिंह,गोपाल सिंह सहित शिव श्रृंगार समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।