औरंगाबाद:माली थाना में एससी एसटी मामले में अभियुक्त तो एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

Magadh Express:-नवीनगर प्रखंड के माली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जय हिन्द तेन्दुआ गांव से एससी एसटी मामलों में फरार चल रहे एक अभियुक्त को एस आई जगनरायन प्रसाद समेत सशस्त्र बल के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के जय हिन्द तेन्दुआ गांव निवासी संजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

मामले मे माली थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर एससी एसटी एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज थी। जिसमें उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था । पुलिस उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी।जिसमें उक्त अभियुक्त घर से फरार था। पुलिस को गुप्त सुचना मिली की अभियुक्त घर आया हुआ है। तत्वरित कार्रवाई करते हुए जय हिन्द तेन्दुआ गांव के समीप छापेमारी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार

नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में पुलिस ने फरारी व वारंटियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इसमें पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा गांव से एक वारंटी अजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया। उक्त वारंटी एक कांड में पुलिस की नजरों से बचकर फरार चल रहा था। मामले मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धुन्धुआ गांव निवासी अजय पासवान वारंटी पर थाना में मामला दर्ज था।

पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था और पुलिस भी उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी की गिरफ्तारी खैरा गांव से की गई हैं। गिरफ्तार वारंटी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वही छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *