औरंगाबाद:अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण एवम सतर्कता समिति की बैठक,विशेष लोक अभियोजक एससी/एसटी को वादों में सजा में धीमी प्रगति के कारण अपर समाहर्ता द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया
Magadh Express:-अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण एवम सतर्कता समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
अपर समाहर्ता श्री आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा बैठक में सभी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं विगत बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी, संजय कुमार द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 209 वाद प्राप्त हुए थे जिसमें सभी 209 वादों में अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान कर दिया गया है। साथ ही 14 लोगों को पेंशन का लाभ भी दिया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 एवं 2019 के कुल 122 वाद लंबित हैं जिनमें अनुग्रह अनुदान भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है एवं जल्द ही इसे भी निष्पादित कर दिया जाएगा।
विशेष लोक अभियोजक एससी/एसटी को वादों में सजा में धीमी प्रगति के कारण अपर समाहर्ता द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा बताया गया कि पिछले 2 वर्ष में केवल एक वाद में ही सजा कराई गई है। उन्हें वादों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस बैठक में माननीय विधायक कुटुंबा राजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि गोह, अन्य प्रखंडों के माननीय सदस्य, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, एसीएमओ किशोर कुमार, विशेष लोक अभियोजक एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।