औरंगाबाद:पढाई के क्रम मे बेहोश होकर गिरा छात्र,परिजन ने किया हंगामा
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के कन्या मध्य विधालय मे एक छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसपर विद्यालय प्रशासन की अनदेखी एवं लापरवाही से गुस्साए छात्र के परिजन ने विद्यालय में जमकर हंगामा काटा। प्राप्त जानकारी अनुसार भवानों खाप मे संचालित विधालय को कन्या मध्य विधालय मे शिफ्ट कराकर पढाई संचालित है। जिसमें भवानों खाप गांव निवासी सुनील राम का 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार विद्यालय में पढ़ाई शुरू होने के कुछ देर बाद ही अचानक बेहोश हो कर गिर गया। छात्रों के अनुसार इस दौरान कक्षा में शिक्षिका पढा रही थी, जिस पर घटना की सूचना विद्यालय प्रशासन को दी गयी। बावजूद इसके किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। छात्र काफी देर बेहोशी के हालत मे पडा रहा। किसी तरह घटना की सूचना छात्र के परिजन को मिली जिसके बाद परिजन छात्र को लेकर अस्पताल पहुचे।
वही घटना से गुस्सये छात्र व परिजन ने विधालय के शिक्षक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। की बच्चा बेहोश पडा रहा मगर विधालय के प्रशासन के द्वारा छात्र को ईलाज के लिए अस्पताल नही पहुचाया गया। उसी हालत मे उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया। नही शिक्षक के द्वारा इस बारे मे परिजन को जानकारी दी गयी। वही परिजनों ने बताया कि विधालय के छात्र के द्वारा घटना की सूचना मिली जिसके बाद विधालय पहुचे जिसके बाद बेहोश छात्र आयुष कुमार को उपचार दिलाया। जिसके बाद परिजनो मे आक्रोश पनप गया और उन्होंने विद्यालय के सामने जमकर हंगामा काटा।
वही परिजनो का आरोप था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। इसे मरने के लिए यूही छोड़ दिया गया। अगर समय रहते वह अस्पताल नही पहुच पाता तो आखिर वह दम तोड देता । घटना के शिकार हुए छात्र को बेहोशी की हालत में डेहरी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया। जहां छात्र का इलाज जारी है। इस सम्बंध मे विधालय के शिक्षिका नीतू कुमारी ने बताया की पढाई के दौरान छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पडा। जिसके बाद हमने चिकित्सक को सूचना दिया मगर चिकित्सक के आने से पहले परिजन छात्र को उठाकर लेकर चले गए।