गया :इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा :मांझी
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस ;-गया में विश्व शांति महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को धर्मों के धर्मगुरुओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व शांति अमन आपसी भाईचारा सौहार्द प्रेम आदि का संदेश दिया गया है।इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सनातन से आचार्य गोस्वामी सुशील, श्री संपूर्णानंद सरस्वती और पंडित रामाचार्य जी महाराज, बौद्ध धर्म से वेन पी सिवली थेरो और भिक्खु प्रज्ञादीप, इस्लाम धर्म से हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ दरगाह, अतहर खान और एजाज़ अहमद असलम, जैन से आचार्य योगभूषण महाराज, सिख से सरदार परमपाल सिंह साबरा व सरदार सूरज सिंह नलवा और ईसाई से फादर डॉ. एमडी थॉमस व फादर जॉय पुलिकल एसजे आदि ने संबोधित किया गया है।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि धर्म हमेशा अच्छाई का रास्ता दिखाता है। हर धर्म अपने आप में श्रेष्ठ है। अपने धर्म को अच्छा बताने के लिए दूसरे के धर्म को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे चरित्र और आचरण से हमारे धर्म की विशेषता झलकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा।
जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन आफ इंडिया की पहल काफी सराहनीय है जो गया से विश्व शांति का पैगाम दे रहा है।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजमेर शरीफ दरगाह से आए हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हमारा मुल्क है पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत मुल्क है। यहां सभी धर्मों के लोग इस तरह रहते हैं जैसे किसी बागीचे में विभिन्न प्रकार और रंगों के फूल खिले हुए हैं। मेरी अपील है कि सभी देशवासी मिलजुलकर रहें हैं।सनातन से आचार्य गोस्वामी सुशील ने कहा कि वह हमेशा से ही गया आने के इच्छुक रहे हैं। ऐसे में विश्व शांति महोत्सव में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमेशा भाईचारा, मोहब्बत और आपसी सौहार्द की बात करता है। परंतु आज देश में धर्म के नाम पर काफी कुछ गलत हो रहा है। ऐसे में इस तरह का आयोजन समाज में की दूरियों को कम करने में काफी सहायक होगा।जैन के आचार्य योगभूषण महाराज ने कहा कि विश्व शांति में अहिंसा का अहम भूमिका रही है। यदि इंसान के अंदर अहिंसा की भावना रहेगी तो इंसान में नफरत की बजाय आपसी प्रेम की भावना पनपेगी।वेन पी सिवली थेरो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज के समय में विश्व शांति महोत्सव के जैसे कार्यक्रम देश के हर कोने में होना चाहिए ताकि देश में अमन भाईचारा का माहौल बना रहे हैं।
इस कार्यक्रम को संपूर्णानंद सरस्वती और पंडित रामाचार्य महाराज, बौद्ध धर्म के भिक्खु प्रज्ञादीप, इस्लाम धर्म के अतहर खान और एजाज़ अहमद असलम, सिख धर्म के सरदार परमपाल सिंह साबरा व सरदार सूरज सिंह नलवा और ईसाई से फादर डॉ. एमडी थॉमस व फादर जॉय पुलिकल एसजे और इंटरफेथ फोरम के अज़मत हुसैन खान ने भी संबोधित किया गया है।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और तिरंगा बैलून उड़ा कर किया गया है। इस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया है।इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया है।इसकार्यक्रम में प्रदीप जैन, अंकुश बग्गा एडवोकेट, लालजी प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह, रिंकू सिन्हा, नवाब खान, आसिफ जफर, हलीम खान, लालजी प्रसाद, मोती करीमी, असद परवेज उर्फ कमांडर, जावेद अख्तर, फैसल रहमानी, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार, हफीज अख्तर, शाहिद खान और डॉक्टर अख्तर हुसैन, फौजी इमाम, डॉ. जेड खान फुजैल अहमद सहित बड़ी तादाद में गया वासी मौजूद थे।