औरंगाबाद :पुलिया में फंसा ट्रक ,पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र के बालूगंज से औरंगाबाद जाने वाली मुख्य पथ में कटैया नदी के पुल में ट्रक फस जाने से कई घंटों तक यातायात ठप रहा।पुल में फंसे गाड़ी को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और ट्रक को निकालने में जुट गए । घंटों प्रयास के बाद ट्रक को पुलिया से सुरक्षित निकाला गया ।
वही इसरौर पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कटैया स्थित केश्वर बिगहा पूल में यह नया घटना नहीं है, इस तरह के सैकड़ों घटनाएं हुई है। जिसमें दर्जनों लोग इस पुल से गिरकर अपना जान गवा चुके हैं।इस पुलिया को लेकर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह एवं सदर विधायक आनंद शंकर को भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
मिथिलेश कुमार ने कहा की नक्सल प्रभावित दक्षिणी भाग को यह रोड जोड़ता है।इसी रास्ते से सांसद विधायक डीएम एसपी सभी गुजरते हैं। लेकिन आज तक पुलिया के बारे में किसी ने नहीं सोचा।वही गुस्साए स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।