औरंगाबाद : बंदरझूला और निमिया स्थान मे हथियार व विस्फोटक बरामदगी मामले मे प्राथमिकी दर्ज,33 नामजद और अज्ञात नक्सली बने अभियुक्त
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवां पहाड़ कसमर स्थान बनरवा उर्फ़ बंदरझूला और निमिया बथान मे छापेमारी के दौरान बरामद किये गये हथियार व विस्फोटक मामले मे मदनपुर थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी।उक्त प्राथमिकी अम्बा थाना मे पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है।जिसमे शीर्ष नक्सली नेता प्रमोद मिश्रा उर्फ़ मदन जी,अरुण पासवान उर्फ़ गौतम,विनय यादव उर्फ़ कमल,धनु मनोहर उर्फ़ गंजु,अजीत उराँव और अजीत आदि सहित 33 नामजद एवं 10 अज्ञात नक्सलियों को अभियुक्त बनाया गया है।
बताते चलें कि,22 अगस्त से लगातार कोबरा -205 बटालियन के कमांडेंट श्री कैलाश के नेतृत्व मे नक्सलियों के विरुद्ध अंजनवां पहाड़,पचरुखिया पहाड़ आदि क्षेत्रों मे सर्च अभियान चलाया गया था।इस दौरान कोबरा,सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस के संयुक्त करवाई मे अंजनवां पहाड़ कसमर स्थान बंदरझूला,निमिया बथान और पचरुखिया के जंगलों मे भाकपा माओवादी संगठन द्वारा छिपाकर रखे गये हथियार,गोला बारूद्ध एवं विस्फोटक बरामद किया गया था।इस सम्बन्ध मे मदनपुर थाना कांड संख्या -442/22 के तहत शीर्ष नक्सली नेता प्रमोद मिश्रा सहित 33 नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर कोबरा,सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस बल के द्वारा लगातार जंगलों मे सर्च अभियान चलाया जा रहा है।